All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu and Kashmir: कश्मीर की सैर होगी और ज्यादा यादगार, अब ऑनलाइन कर सकेंगे फोरेस्ट हट की बुकिंग

Jammu and Kashmir: अब पर्यटक घर बैठे की फोरेस्ट हब की बुकिंग करा सकेंगे. वन विभाग ने पहली बार यह सुविधा ऑनलाइन कर दी है.

Forest Hut Booking: पर्यटकों के लिए कश्मीर की सैर अब और ज्यादा रोचक और सुहानी होगी. अब पर्यटक घर बैठे की फोरेस्ट हब की बुकिंग करा सकेंगे. वन विभाग ने पहली बार यह सुविधा ऑनलाइन कर दी है. अब कोई भी व्यक्ति अपनी मनचाही जगह पर फॉरेस्ट हट की बुकिंग करा सकता है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको जम्मू कश्मीर वन विभाग की वेबसाइट https://jkforest.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा. अभी 40 हट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है, जिसे और बढ़ाया जा रहा है.

करीब से कर सकेंगे खूबसूरती का दीदार
कश्मीर आने वाले पर्यटकों की इच्छा रहती है कि वह यहां की खूबसूरती को करीब से निहारें. फॉरेस्ट हट पर्यटन स्थलों के पास घने जंगलों में बनाई जाती है. आप जिस जगह का करीब से दीदार करना चाहते हैं उस जगह फॉरेस्ट हट के लिए बुकिंग करा सकते हैं. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नियाज अहमद मीर ने बताया कि विभाग ने यह कदम पर्यटकों की सुविधा के लिए उठाया है.

अभी 40 स्थलों पर फॉरेस्ट हट ऑनलाइन उपलब्ध
जम्मू कश्मीर वन विभाग की वेबसाइट पर गुलमर्ग, पहलगाम, कोकरनाग, दूधपथरी, कलारूस, थयन, गगनगीर जैसे 40 से अधिक स्थानों पर फॉरेस्ट हट ऑनलाइन बुक की जा सकती है. जम्मू कश्मीर वन विभाग का यह अपनी तरह का पहला प्रयास है. इससे पहले पर्यटकों को पर्यटनस्थलों पर जाकर फॉरेस्ट हट बुक करानी होती थी, जिसमें काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. नियाज अहमद मीर ने बताया कि द्रंग, यूसमर्ग, वेरीनाग, सोनमर्ग, बंगस अच्छाबल व मानसबल जैसे पर्यटनस्थलों पर भी फॉरेस्ट हट उपलब्ध हैं, इन्हें भी हम ऑनलाइन करने जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top