All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Electricity Cuts: Punjab में पावर कट से बेहाल इंडस्ट्री, कामकाज ठप, लोग बोले- जब से AAP सरकार आई है, तब से…

power

Electricity Crisis: जालंधर की तो जालंधर के फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एरिया में 12 घंटे की लंबी पावर कट की वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप हुआ पड़ा है.

Power Cuts: पंजाब में पिछले कई दिनों से लग रहे बिजली के पावर कट की वजह से इंडस्ट्री के कामकाज ठप होने की कगार पर है. वही बात की जाए जालंधर की तो जालंधर के फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एरिया में 12 घंटे की लंबी पावर कट की वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप हुआ पड़ा है. ऐसे में इंडस्ट्री लिस्ट का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो पंजाब से माल लेने वाले व्यापारी और राज्यों से माल लेने के लिए जाएंगे. वहीं आप सरकार को सुझाव दिया कि रविवार वाले दिन इंडस्ट्री बंद होती है तो उस वक्त बिजली को सर प्लस किया जा सकता है.

राज्य में बिजली के पावर कट की वजह से एक तरफ जहां गांव और शहरवासी इस गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो वहीं पंजाब की इंडस्ट्री को भी इन पावर कट की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं फैक्ट्री के अंदर देखा तो काम करने वाली लेबर बैठी मिली और बिजली ना होने के कारण कामकाज बंद पड़ा था. प्रोडक्शन का सामान ना बनने के कारण व्यापार में नुकसान भी हो रहा है. इन बिजली के पावर कट की समस्याओं को लेकर आज हमारी टीम ने जालंधर की फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री उद्योग के उद्योगपतियों से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब से भगवंत मान सरकार पंजाब में आई है, तब से उन्हें बिजली के पावर कट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ऐसे पावर कट देखने को नहीं मिले जो इस बार देखने को मिल रहे हैं.

जालंधर की फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एरिया के एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सिंह सग्गू और उद्योगपति जनरल सिंह रंधावा ने कहा कि आज भी 12 घंटे का पावरकट बिजली विभाग की तरफ से लगाया गया है. इतने बड़े पावर कट की वजह से उनकी फैक्ट्री में कामकाज बंद पड़ा है तो वहीं प्रोडक्शन का सामान ना बनने के कारण व्यापार में समस्या उत्पन्न हो रही है.

उन्होंने कहा, पिछली सरकारों में इतने बड़े पावर कट नहीं लगते थे जब अकाली दल भाजपा की सरकार थी तब बिजली सरप्लस हो गई थी और अब आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद वादे तो पूरे करना एक तरफ वह बिजली के उत्पाद को पूरा भी नहीं कर रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवान  मान को सुझाव दिया कि जैसे पिछली सरकार में हर जिले में एक दिन तय किया गया था, जिस दिन इंडस्ट्री की बिजली बंद होती है और सरप्लस बिजली हो जाती है. वैसे ही जालंधर में रविवार को इंडस्ट्री बंद होती है और उस दिन बिजली भी सरप्लस हो जाती है. अगर आने वाले समय में इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो पंजाब में व्यापार कम हो जाएगा और हो सकता है बंद भी हो जाए. अगर पंजाब के इंडस्ट्री से बाहर के व्यापारी को सामान नहीं मिला तो वह दूसरे राज्यों के व्यापारियों से संपर्क करेगा.

फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर ने बताया कि बिजली के लग रहे लंबे पावर कट की वजह से फैक्ट्री में लाइट नहीं आ रही और काम आज भी बंद पड़ा हुआ है. इस कारण उन्हें वहां बैठना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रवासी लोग बाहरी राज्यों से आकर पंजाब में रोजगार कर अपना गुजारा करते हैं जैसे बिजली के पावर कट लग रहे हैं, ऐसे में इंडस्ट्री का काम बंद रहा तो उन्हें वापस अपने राज्य में जाना पड़ेगा. इस कारण उनको काफी समस्या आ सकती है. फैक्ट्री मालिक अभी तक उनका साथ देख कर रोजगार कम होने पर भी पगार दे रहे हैं पर आने वाला समय भी अगर ऐसा रहा तो उनके लिए भी मुश्किल होगी.

टकराव चल रहा है. सवाल यही उठ रहा है कि क्या राजद व जदयू फिर साथ आएगी?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top