All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टाटा ग्रुप की इन दो कंपनियों का होने जा रहा है विलय, जानें शेयरधारकों का क्या होगा?

टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनी का अगले एक साल में विलय होने जा रहा है। टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee Ltd) का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के साथ विलय होने जा रहा है  जो कि अगले  12-14 महीनों में पूरा हो जाएगा। दोनों ही कंपनियां नियामकीय प्रक्रिया का हिस्सा बनने के शुरुआती दौर में हैं। 

टाटा कॉफी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी के वेंकटरमणन ने निवेशकों की एक बैठक में विश्लेषकों से कहा, “इस विलय को पूरा होने में 12 से लेकर 14 महीने लगेंगे। इसकी समयसीमा यही है।”

शेयरधारकों का क्या होगा

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price Update: सोने चांदी में आज बड़ी गिरावट, सस्ती हुईं कीमती मेटल्स, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

टीसीपीएल ने तालमेल और दक्षता सुधारने की रणनीतिक प्राथमिकता के अनुरूप पुनर्गठन योजना के तहत टाटा कॉफी के सभी कारोबारों का अपने या उसकी सहायक कंपनियों के साथ विलय करने की घोषणा की है। इस विलय योजना के तहत टाटा कॉफी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हरेक 10 इक्विटी शेयरों के एवज में टीसीपीएल के तीन इक्विटी शेयर मिलेंगे।

वेंकटरमणन ने मौजूदा भू-राजनीतिक स्थितियों से अधिक असर नहीं पड़ने का जिक्र करते हुए कहा, “टाटा कॉफी की ऑर्डर बुक अच्छी है और ग्राहक खेप भेजना जारी रखने को कह रहे हैं।”

ये भी पढ़ें– ITR Form: इनकम टैक्स विभाग ने अपडेटेड आयकर रिटर्न के लिए नया फॉर्म नोटिफाई किया, जानें किनके लिए है और क्या होगा खास

क्या हैं शेयर प्राइस

बता दें कि टाटा कॉफी का शेयर प्राइस 221.20 रुपये है और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड 824.35 रुपये पर है। इस साल यह शेयर अब तक 10.21% का रिटर्न दिया  है। वहीं, टाटा कॉफी का शेयर इस साल 3.34% उछला  है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top