All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Sri Lanka: आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के बुरे हाल, अप्रैल में मुद्रास्फीति 30 फीसदी पर पहुंची

Sri Lanka Crisis: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में अप्रैल महीने में मुद्रास्फीति 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. देश में इस समय आम जनता रोजमर्रा के सामान के लिए भी परेशान है.

Sri Lanka Crisis: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में अप्रैल महीने में मुद्रास्फीति 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. देश में इस समय आम जनता रोजमर्रा के सामान के लिए भी परेशान है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. श्रीलंका के जनगणना एवं सांख्यिकी कार्यालय ने रविवार को अप्रैल महीने के मुद्रास्फीति आंकड़े जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है. 

मार्च में मुद्रास्फीति 18.7 फीसदी थी
आपको बता दें गहरे आर्थिक संकट की वजह से श्रीलंका की कुल मुद्रास्फीति खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से अप्रैल में लगभग 30 फीसदी पर पहुंच गई जबकि मार्च में यह 18.7 फीसदी रही थी. आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका की कुल मुद्रास्फीति पिछले महीने 29.8 फीसदी रही है. इस तरह एक महीने में ही मुद्रास्फीति में काफी तेजी से उछाल देखने को मिला है. 

चिंताजनक स्तर पर पहुंची मुद्रास्फीति
अप्रैल 2022 में खाद्य मुद्रास्फीति 46.6 फीसदी के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. इसके पहले महीने में यह 30.21 फीसदी रही थी. इसकी वजह यह है कि नकदी संकट होने से श्रीलंका जरूरी खाद्य उत्पादों की आपूर्ति भी ठीक से नहीं कर पा रहा है जिससे उनके दाम बहुत बढ़ गए हैं.

चार अरब डॉलर की वित्तीय मदद की उम्मीद
श्रीलंका सरकार मौजूदा वित्तीय संकट से उबरने के लिए चार अरब डॉलर की विदेशी मदद की उम्मीद लगाए बैठी है. इसके लिए उसने विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से भी संपर्क साधा है. हाल ही में भारत ने उसे ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की एक और लोन-सुविधा दी है. इसके पहले भारत श्रीलंका से 1.5 अरब डॉलर का भुगतान स्थगित करने के लिए भी राजी हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top