All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Accounts Ban: भारतीयों के 18 लाख वॉट्सऐप अकाउंट हुए बैन, ये रहीं वजह

whatapp

WhatsApp Accounts Ban वॉट्सऐप की तरफ से मार्च माह में करीब 18 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है। साथ ही फरवरी में 14 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया था। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

नई दिल्ली, आइएएनएस। WhatsApp Accounts Ban:  मेटा ओन्ड वॉट्सऐप (WhatsApp) ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने मार्च माह में करीब 18 लाख से ज्यादा भारतीयों के वॉट्सऐप (WhatsApp) अकाउंट को बैन कर दिया है। इन सभी अकाउंट को नए आईटी रूल्स 2021 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। बता दें कि इससे पहले फरवरी में मेटा कंपनी ने 14 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया था।

WhatsApp को मार्च में मिली 597 शिकायतें 

कंपनी ने बताया कि मार्च में उसे करीब 597 शिकायतें मिली थीं। इनमें से करीब 74 अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। WhatsApp की ओर से आईटी रूल 2021 के तहत हर माह शिकायत निवारण रिपोर्ट जारी करनी होती है। इसी रिपोर्ट को पब्लिश करते हुए कंपनी ने 18 लाख भारतीयों के वॉट्सऐप अकाउंट बैन की जानकारी दी। इस रिपोर्ट में वॉट्सऐप को बताना होता है कि किसी एक माह कितनी शिकायते मिली? साथ ही कितनी शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

18 लाख वॉट्सऐप अकाउंट हुए बैन 

बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स की तरफ से मिलने वाली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करता है। साथ ही कंपनी ऑटोमेटिक तरीक से भी फर्जी और नियमों का उल्लंघन करने वाली अकाउंट को बैन करता है। वॉट्सऐप (WhatsApp) की ओर से करीब 1.8 मिलियन यानी 18 लाख अकाउंट को मार्च माह में बैन किया गया है।

किन अकाउंट को किया गया बैन

WhatsApp प्रवक्ता ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च के दौरान जिन वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया, उसमें गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही जिन यूजर्स के खिलाफ निगेटिव फीडबैक मिला, उन अकाउंट को बैन करने का काम किया गया है।

WhatsApp ने फर्जी यूजर्स की बढ़ाई निगरानी 

WhatsApp की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और एक्सपर्ट पर निवेश कर रही है। कंपनी अपने कारोबार को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top