Zomato Share: जोमैटो (Zomato) कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 54,709 करोड़ रुपये रह गया है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 60 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है.
ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: डाकघर की इस स्कीम में करें रोजाना 100 रुपये से कम का निवेश, कमाएं 14 लाख रुपये एकमुश्त
Zomato Share Price: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में गिरावट जारी है. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो का शेयर पहली बार 70 रुपये के नीचे जा फिसला. जोमैटो (Zomato) के स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद से आईपीओ प्राइस से करीब 9 फीसदी नीचे जा फिसला है. सोमवार को बाजार बंद होने पर शेयर 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 69.50 रुपये के प्राइस पर क्लोज हुआ है. इससे पहले बाजार में भारी गिरावट के चलते जोमैटो का शेयर 68.75 रुपये तक जा फिसला था. आपको बता दें जोमैटो की लिस्टिंग 115 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी जबकि इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर था.
55,000 करोड़ रुपये के नीचे गिरा मार्केट कैप
जोमैटो (Zomato) कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 55,000 करोड़ के नीचे 54,709 करोड़ रुपये तक जा गिरा है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 60 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. इससे पहले बाजार में भारी गिरावट के चलते जोमैटो का शेयर 68.75 रुपये तक जा फिसला था.
ये भी पढ़ें– दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट साल 2025 के अंत तक शुरू होगी, क्या होगा इसमें विशेष ?
कई ब्रोकरेज दे चुके हैं शेयर खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (Zomato) के शेयर में खरीदारी की सलाद दी है. कुछ महीने पहले ही विदेशी ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने जोमैटो के शेयर खरीदारी करने की सलाह दी है. Jefferies ने 175 रुपये के टारगेट के साथ निवेशकों को जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक जोमैटो के शेयर में करेक्शन के बावजूद ये ग्लोबल समक्ष कंपनियों के मुकाबले सस्ता है. यानि जोमैटो में निवेश करने पर निवेशकों को डबल रिटर्न मिल सकता है.