All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अक्षय तृतीया पर आज केवल 1 रुपये में खरीदें सोना, जानिए क्या है खरीदने का तरीका?

gold

आज अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। अगर आप भी आज सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है तो हम आपको एक शानदार तरीका बता रहे हैं जहां आप केवल एक रुपये में सोना खरीद सकेंगे

Akshaya Tritiya: आज अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। अगर आप भी आज सोने में निवेश (gold investment) करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार तरीका बता रहे हैं जहां आप मात्र एक रुपये में सोना खरीद सकते हैं। दरअसल, आप डिजिटल गोल्ड में केवल 1 रुपये से निवेश कर सकते हैं। इस अक्षय तृतीया आपको 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड (Digital gold) मिल सकता है। 

जानिए इसके बारे में डिटेल्स
इसकी खरीदारी आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक कर सकते हैं। यह प्योर 999 शुद्ध सोना होता है। इसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं। डिजिटल सोने की कीमत 1 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि डिजिटल गोल्ड से मतलब इलेक्ट्रॉनिक रूप में गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड सेविंग फंड आदि में सोना खरीदना है। भारत में, तीन मुख्य कंपनियां डिजिटल सोना पेश करती हैं – एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MMTC-PAMP India Pvt. Ltd), ऑगमोंट गोल्ड लिमिटेड (Augmont Gold Ltd) और डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Digital Gold India Pvt. Ltd)।

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: गुड न्यूज, 4% और बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, लेबर मिनिस्ट्री का आंकड़ा जारी

डिजिटल गोल्ड उत्पादों में अधिकतम होल्डिंग अवधि होती है, जिसके बाद निवेशक को सोने की डिलीवरी लेनी होती है या उसे वापस बेचना होता है। अगर डिजिटल गोल्ड को 36 महीने से कम समय के लिए रखा जाता है, तो रिटर्न पर सीधे टैक्स नहीं लगता है। बता दें कि डिजिटल गोल्ड की खरीदारी आप पेटीएम (पेटीएम), गूगल पे और फोन पे जैसी डिजिटल भुगतान सेवाएं देने वाली ऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेफगोल्ड के साथ साझेदारी में डिजीगोल्ड की पेशकश करता है। डिजीगोल्ड के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से दो मिनट के भीतर 24K सोने में निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंTour Package: कम बजट में करें गुजरात की सैर, IRCTC लाया शानदार पैकेज, सिर्फ इतना है किराया

कैसे करें खरीदारी?
— सोने के सिक्के खरीदने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे ऐप पर अकाउंट बनाना होगा।
— इसके बाद आपको गोल्ड ऑप्शन को चुनना होगा।
— अब आप यहां भुगतान करके डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।
— आपका सोना मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा।
— सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इस सोने को बेच सकते हैं और उपहार या डिलीवरी के रूप में किसी को भी भेज सकते हैं।
— अगर आप सोना बेचना चाहते हैं तो ‘सेल बटन’ पर क्लिक करें।
— यदि आप इसे उपहार के रूप में भेजना चाहते हैं, तो ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘गिफ्ट बटन’ चुनें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top