All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

ईद पर सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में आधी रात को बवाल, पथराव, कई घायल, इंटरनेट बंद

ईद पर जोधपुर में बवाल: सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में ईद (Eid) से पहले की जा रही तैयारियों के दौरान झंडा लगाने की बात सोमवार आधी रात को दो पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर बवाल (Fierce ruckus) हो गया. बवाल इतना बढ़ गया कि वहां दोनों पक्षों की तरफ से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. बाद में भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा. हालात को देखते हुये आगामी आदेश तक नेटबंदी कर दी गई है.

जोधपुर. ईद (Eid) के मौके पर सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर (Jodhpur) में दो पक्षों में बवाल हो गया है. सोमवार आधी रात को झंडे लगाने की बात पर हुये इस बवाल के बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थर चले. इससे करीब एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गये. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और आरएसी ने मोर्चा ने संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से खदेड़ा. इस दौरान रात करीब 1 से 3 बजे तक शहर के बीचबीचों पत्थर बरसते रहे. हालात को देखते हुये प्रशासन को आधी रात को ही पूरे जोधपुर जिले में आगामी आदेश तक मोबाइल इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी करने पड़े. मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार बवाल की शुरुआत जोधपुर शहर के हदृयस्थल जालोरी गेट पर झंडे लगाने को लेकर हुआ था. इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गये. बाद में यह विवाद बढ़ गया. विवाद की सूचना पर वहां दोनों समुदायों के लोगों की भीड़ बढ़ती गई. देखते ही देखते बातचीत मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. उसके बाद वहां दोनों तरफ से जमकर पत्थर बरसने शुरू हो गये.

जालोरी गेट चौरोह के सभी रास्ते बंद किये
हालात बिगड़ने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी, करीब दस थानों की पुलिस, अतिरिक्त जाब्ता और आरएसी के जवान लेकर वहां पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला लगातार बिगड़ता ही चला गया. इस पर पुलिस-प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात को संभाला. लेकिन तब तक चार पत्रकारों और कैमरामैन समेत दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग जख्मी हो चुके थे. पुलिस ने जालोरी गेट चौरोह के सभी रास्ते बंद कर दिये हैं.

बवाल में तहस-नहस हुई बेरिकेडिंग
जालोरी गेट पर ही जोधपुर शहर की सबसे बड़ी मस्जिद है. इस इलाके को बड़ी ईदगाह क्षेत्र कहा जाता है. यहां ईद पर बड़े स्तर पर सामूहिक रूप से नमाज होती है. कोरोना काल के कारण 2 साल से सामूहिक नमाज नहीं हो सकी थी. लिहाजा इस बार इसकी व्यापक तैयारियां की गई थी. इसके लिये बेरिकेडिंग आदि की हुई थी. लेकिन आधी रात को हुये बवाल में इस बेरिकेडिंग को तोड़ दिया गया.

प्रभावित इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये
हालात बिगड़ने के बाद संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने आगामी आदेश तक आधी रात को ही संपूर्ण जोधपुर जिले में नेटबंदी के आदेश जारी कर दिये. दारुल उलूम ईशहाकिया मुफ्ती शेर मोहम्मद ने आमजन से शांति बनाये रखने की अपील की है. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top