Punjab News: भगवंत मान ने ईद के मौके पर कहा कि पंजाब में सब लोग मिलजुल कर रहते हैं और यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है.
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से राज्य के सभी नागरिकों को ईद की मुबारकबाद दी गई है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) का कहना है कि रोजे का अपना मतलब होता है और इसी की वजह से अपने भूखे लोगों का दर्द मालूम चलता है. भगवंत मान की ओर से ईद (Eid) के मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया.
भगवंत मान ने कहा, ”आज ईद का मुबारक दिन है. रोजे का अपना मतलब होता है. हमें खुद को भूखे रखकर भूखे लोगों का दर्द समझ आता है. जिन लोगों को रोटी नहीं मिलती है, जिनकी गरीब लोगों को खाना नहीं मिलता है, उनका दर्द हम अपने शरीर पर महसूस कर सकते हैं. हमें पता चलता है कि उन लोगों के दुख कितने बड़े हैं.”
भगवंत मान ने आगे कहा, ”आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है. हमारा जो पंजाब है उसकी बॉन्डिंग जो है वो बेहद मजबूत है. हम सब लोग मिलकर रहते हैं. जो नफरत फैलाते हैं उन्हें पंजाब के अंदर जगह नहीं मिलती है. वो कहीं और नफरत फैला लेते हैं. यहां नफरत का बीज नहीं उगता. यहां धरती उपजाऊ है, लेकिन नफरत छोड़कर बाकी सब उगता है.”
भगवंत मान ने मांगा थोड़ा और वक्त
भगवंत मान ने पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा किया. उन्होंने कहा, ”हम भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं. अभी 50 दिन हुए हैं हमें काम करते हैं. सिस्टम खराब है 75 साल हो गए. हमें थोड़ा और वक्त चाहिए. इसके बाद हमारे अच्छे काम के नतीजे सामने आएंगे.”
भगवंत मान ने कहा कि वो सीएम नहीं बने हैं, बल्कि पंजाब के लोग सीएम बने हैं. बता दें कि भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतकर पंजाब में सरकार बनाई है. भगवंत मान अक्सर लोगों से कहते हैं कि सीएम वो नहीं बल्कि पंजाब के लोग बने हैं.