PM Ujjain Visit: महाकाल कॉरिडोर में आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है. मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक कई सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कोडवर्ड और स्टीकर मुहैया कराए गए हैं,
PM Visit Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) के उज्जैन (Ujjain) दौरे की अभी तारीखें भी तय नहीं हुई हैं, लेकिन उज्जैन में एहतियातन पीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर दी गई है. जिन इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, उन क्षेत्रों में अभी से आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है. इसके अलावा खास कोडवर्ड और स्टीकर के जरिए ही प्रवेश दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री क्या करने आएंगे उज्जैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए आने वाले हैं. जून में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. 15 जून के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आ सकते हैं. अभी उनके दौरे को लेकर तारीख भी तय नहीं हुई है, लेकिन वीआईपी की सुरक्षा को लेकर अभी से इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुरक्षा को लेकर अभी से एक्सरसाइज की जा रही है.
इसके साथ-साथ महाकाल कॉरिडोर में आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है. यहां पर मुख्य द्वार से लेकर परिसर में कई सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. प्रोजेक्ट के इंजीनियर चिराग पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस और जिला प्रशासन ने एहतियात बरतने को कहा है.
कॉरिडोर के विभिन्न इलाकों में हो रहा है निर्माण कार्य
यहां पर आम लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इसके साथ ही जो कर्मचारी निर्माण के काम में लगे हैं, उन्हें खासतौर पर कोडवर्ड और स्टीकर मुहैया कराए गए हैं, जिसके अंदर बाहर हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त जो लोग कॉरीडोर को देखने के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अभी और भी प्रतिबंध लगेंगे
पुलिस और जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी तारीख तय नहीं हुई है. तारीख तय होने के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके बाद तमाम एजेंसिया परिसर पर निगाह रखेंगी. अभी और भी प्रतिबंध लगने वाले हैं लेकिन तारीख का इंतजार किया जा रहा है.
अभी निर्माण कार्य को लेकर स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्टीकर बनाया गया है. यह स्टीकर खास तौर पर अलग प्रकार से डिजाइन किया गया है. समय आने पर स्टीकर और कोड वर्ड भी बदल दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त शिवराज सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी भी उज्जैन में रहेंगे.