IRCTC Kevadia Tour: इस पैकेज की शुरुआत वड़ोदरा रेलवे स्टेशन से होगी. यह टूर हर गुरुवार और शुक्रवार को शुरू होती है. इस टूर पैकेज का किराया 6,790 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. मई-जून में गर्मी छुट्टी भी पड़ने वाली है. ऐसे में अगर आप इन छुट्टियों में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो गुजरात की यात्रा कर सकते हैं. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत अहमदाबाद और वड़ोदरा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें– मई में पैसे से जुड़े ये चार बदलाव आपको प्रभावित करेंगे, समझ लीजिए पूरा डिटेल
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम रखा है आईआरसीटीसी केवड़िया टूर अहमदाबाद के साथ एक्स वड़ोदरा. इस टूर पैकेज का किराया 6,790 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस पैकेज के जरिए आपको गुजरात में केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, लक्ष्मी विलास पैलेस आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का होगा.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: अच्छी खबर, वाराणसी सिटी के लिए रेलवे चलाएगा दैनिक स्पेशल ट्रेन, इस दिन यहां से होगी शुरुआत
कितने का है टूर पैकेज
इस पैकेज की शुरुआत वड़ोदरा रेलवे स्टेशन से होगी. यह टूर हर गुरुवार और शुक्रवार को शुरू होती है. पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप के लिए अकेले बुकिंग करते हैं तो आपको 18,790 रुपये चुकाने होंगे. एक साथ दो लोगों की बुकिंग पर 9,690 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.
एक साथ 3 लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 6,790 रुपये का चार्ज देना होगा.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.