Unemployment Rate Increased: देश में फिर बेरोजगारी दर में इजाफा देखा गया है और मार्च के मुकाबले अप्रैल में बेरोजगारी बढ़ी है. देश के किन राज्यों में सबसे ज्यादा नौकरी की किल्लत रही, .ये यहां जानें.
Unemployment Rate Increased: देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) अप्रैल में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई, जबकि मार्च में यह 7.60 फीसदी रही थी, सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. देश में बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़ने का अर्थ है कि लोगों को नौकरी की उपलब्धता नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें– SBI के योनो ऐप के जरिए LIC IPO में करें निवेश, जानें आसान तरीका
शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़ी, ग्रामीण शहरों में अप्रैल में घटी बेरोजगारी दर
भारतीय अर्थव्यवस्था पर निगरानी रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी- (CMIE) (सीएमआईई) ने अप्रैल के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 9.22 फीसदी हो गई जबकि मार्च में यह 8.28 फीसदी पर थी. इसके उलट ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अप्रैल में घटकर 7.18 फीसदी पर आ गई, मार्च में यह 7.29 फीसदी रही थी,
देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा रही बेरोजगारी दर
सीएमआईई के मुताबिक, हरियाणा में सबसे ज्यादा 34.5 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई है, उसके बाद राजस्थान 28.8 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ दूसरे स्थान पर है, बिहार 21.1 फीसदी के साथ तीसरे और जम्मू-कश्मीर 15.6 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है,
ये भी पढ़ें– पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ट्विटर अकाउंट हैक, Crypto प्रमोशन के लिंक शेयर, क्लिक करने की न करें गलती
श्रम भागीदारी दर और रोजगार दर में भी हुआ इजाफा
सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा कि अप्रैल में श्रम भागीदारी दर और रोजगार दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इसे एक अच्छी प्रगति बताया है. महेश व्यास ने कहा कि अप्रैल, 2022 में रोजगार दर 37.05 फीसदी पर पहुंच गई जो एक महीने पहले 36.46 फीसदी पर थी.