अगर आपने किसी व्यक्ति का नंबर सेव नहीं किया है तो आप उसको whatsapp मैसेज नहीं भेज सकते हैं. हालांकि इसका एक समाधान भी है, बिना नंबर सेव किए ही आप अगले को मैसेज भेज सकते हैं. आज हम यहां उसी ट्रिक के बारे में आपको बता रहे हैं.
WhatsApp दुनिया के लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है. भारत में भी इसके करोड़ों यूजर हैं. फेसबुक के मालिकाने वाला WhatsApp लगभग हर स्मार्टफोन में आपको मिल जाएगा. लेकिन इसके साथ एक ये भी समस्या आती है कि अगर आपने किसी व्यक्ति का नंबर सेव नहीं किया है तो आप उसको मैसेज नहीं भेज सकते हैं. हालांकि इसका एक समाधान भी है, बिना नंबर सेव किए ही आप अगले को मैसेज भेज सकते हैं. आज हम यहां उसी ट्रिक के बारे में आपको बता रहे हैं.
गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्ऐस मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करते हैं. लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है अपनी सिक्योरिटी के साथ समझौता करना और हो सकता है कि इसकी वजह से आपका WhatsApp अकाउंट पर बैन कर दिया जाए. इसलिए अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को रिस्क पर रखने से अच्छा है, इन ऐप्स से दूरी बनाकर रखें और हमारे द्वारा बताए तरीके का इस्तेमाल करें-
WhatsApp: बिना नंबर स्टोर किए यूं भेजें मैसेज
यह तरीका एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूज़र्स के लिए काम करेगा.
1.सबसे पहले अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करें और इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट करें http://wa.me/xxxxxxxxxx या फिर http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx
2. जहां पर भी ‘xxxxxxxxxx’ दिया गया है, वहां पर आपको वो नंबर कंट्री कोड के साथ डालना है जिसपर आप मैसेज भेजना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि आपको +919911111111 इस नंबर पर मैसेज भेजना है, तो आपको http://wa.me/919911111111 एड्रेस बार में डालना होगा. पहले दिया गया 91 भारत का कंट्री कोड है.
3. लिंक डालने के बाद एंटर कर दें.
4.अब आपको उस नंबर का WhatsApp वेब पेज दिखेगा, जिसके साथ एक ग्रीन मैसेज बटन नज़र आएगा. आपको ग्रीन मैसेज बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको व्हाट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
5. बस अब आप बिना नंबर स्टोर किए उस शख्स को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं.
दूसरा तरीका
अगर आप iPhone यूज़र हैं, तो आपके लिए एक दूसरा आसान तरीका भी मौजूद है. यह तरीका है Siri Shortcuts. यह एक ऐप है जिसे Apple द्वारा ही बनाया गया है, यह आईओएस 12 और नए वर्ज़न के डिवाइस पर काम करता है. इस तरीके से आप Siri Shortcuts के जरिए बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.
1. सबसे पहले Siri Shortcuts को ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
2. ऐप ओपन करके गैलेरी टैब पर टैप करें. अब शॉर्टकट ऐड करें जो आपको पंसद हो. इसे रन करे. ध्यान रहे कि आप पहले और दूसरे निर्देश को तभी पालन करें जब आपने सिरी शॉर्टकट्स को कभी इस्तेमाल नहीं किया है.
3. अब सेटिंग्स पर जाकर शॉर्टकट्स पर जाएं और enable Allow Untrusted Shortcuts पर जाएं. ध्यान रहे कि उन्हीं लोगों के द्वारा बनाए शॉर्टकट्स को डाउनलोड करें जिनपर आपको भरोसा हो.
4.इसके बाद अपने आईफोन में इस लिंक पर जाएं और गेट शॉर्टकट बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें.
5.अब आप शॉर्टकट ऐप पर आ जाएंगे, जहां आपको Add Untrusted Shortcut पर टैप करना है.
6.इन सब के बाद शॉर्टकट ऐप को ओपन करें. यहां आप शॉर्टकट टैब में व्हाट्सऐप टू नॉन कॉन्टेक्ट शॉर्टकट दिखेगा. इसे आप यहां से भी चला सकते हैं.
7.इसके बाद आपसे नंबर मांगा जाएगा, जिसे कंट्री कोड के साथ डालकर आप व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.
ऑफिशियल काम के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमें बिना नंबर स्टोर किए किसी को कुछ डॉक्यूमेंट्स या फिर डिटेल्स साझा करनी पड़ती है, ऐसे में यह तरीका आपकी मदद जरूर करेगा. हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी जरूरत को समझते हुए व्हाट्सऐप भविष्य में ऐसा फीचर जरूर लेकर आएगा.