All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

शाहीन बाग की किन-किन गलियों में चलेगा एमसीडी का बुलडोजर, एक्शन से पहले जानें पूरी डिटेल

Bulldozer Action in Shaheen Bagh Area: साउथ ईस्‍ट ज‍िला शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की वजह से एक बार फ‍िर सुर्ख‍ियों में आ गया है. इस बार साउथ द‍िल्‍ली नगर न‍िगम (South MCD) की अत‍िक्रमण के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के ल‍िए शाहीन बाग और जाम‍िया नगर इलाका टॉप टारगेट पर नजर आ रहा है. एसडीएमसी ने साउथ ईस्‍ट ज‍िला से इस कार्रवाई के ल‍िए भारी पुल‍िस बल मुहैया कराने की अर्जी लगा रखी है.

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली का साउथ ईस्‍ट ज‍िला शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की वजह से एक बार फ‍िर सुर्ख‍ियों में आ गया है. इस बार साउथ द‍िल्‍ली नगर न‍िगम (South MCD) की अत‍िक्रमण के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के ल‍िए शाहीन बाग और जाम‍िया नगर इलाका टॉप टारगेट पर नजर आ रहा है. एसडीएमसी ने साउथ ईस्‍ट ज‍िला से इस कार्रवाई के ल‍िए भारी पुल‍िस बल मुहैया कराने की अर्जी लगा रखी है.

एसडीएमसी के सेंट्रल जोन के अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर की ओर से साउथ ईस्‍ट ज‍िला पुल‍िस प्रशासन को अर्जी लगाकर भारी पुल‍िस बल ही नहीं बल्‍क‍ि मह‍िला पुल‍िस कर्मी भी मुहैया कराने के ल‍िए व‍िशेष तौर पर ल‍िखा है. क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए एमसीडी (MCD) प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और उसके मुताब‍िक सभी बंदोबस्‍त करने की तैयारी में है.

सेंट्रल जोन की ओर से वैसे तो 30 अप्रैल से लेकर 13 मई तक अत‍िक्रमण हटाओ अभ‍ियान चलाने का शेड्यूल पुल‍िस प्रशासन के समक्ष प्रस्‍तुत क‍िया है. लेक‍िन इसमें 5 और 9 मई का अभ‍ियान बेहद ही खास माना जा रहा है. इसके पीछे वजह यह है क‍ि यह दोनों ही अभ‍ियान शाहीन बाग थाना अंतर्गत आते हैं.

आगामी 5 मई यानी कल गुरुवार को काल‍िंदी कुंज, मेन रोड से काल‍िंदी कुंज पार्क से जाम‍िया नगर पुल‍िस स्‍टेशन तक कार्रवाई की जाएगी जोक‍ि एसडीएमसी के वार्ड संख्‍या एस-102 के अधीनस्‍थ आता है. वहीं, इसके बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई भी इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले मेन रोड शाहीन बाग (जी-ब्‍लॉक) जोक‍ि जसोला से काल‍िंदी कुंज पार्क तक की जाएगी. हालांक‍ि इससे सटे वार्ड एस-101 भी काफी अहम माना जाता है. न्‍यू फ्रेंडस कालोनी थानांतर्गत आने वाले बोध धर्म मंद‍िर नजदीक गुरुद्वारा रोड और आसपास के क्षेत्र में अगले दिन यानी 10 मई को अत‍िक्रमण हटाया जाना प्रस्‍ता‍व‍ित है. इन तीनों लोकेशन को एसडीएमसी काफी संवेदनशील मानकर पुल‍िस के पुख्‍ता बंदोबस्‍त के बाद ही कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है.

बताते चलें कि तीनों नगर न‍िगम लगातार अत‍िक्रमण के ख‍िलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू क‍िए हुए हैं. जहांगीरपुरी के बाद अब द‍िल्‍ली के तमाम इलाकों में यह कार्रवाई लगातार की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top