All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC IPO : आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानिए हर एक डिटेल

एलआईसी का आईपीओ आज बुधवार 4 मई को 10 बजे रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो जाएगा. एलआईसी का आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 2 मई 2022 को ही खुल गया था. एंकर निवेशकों की तरफ 5627.3 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया गया है.

LIC IPO : देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. एलआईसी का आईपीओ आज बुधवार 4 मई को 10 बजे रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो जाएगा. यह बहुप्रीक्षित आईपीओ 9 मई तक निवेश के लिए ओपन रहेगा. जिनके पास डीमैट अकाउंट है वो न्यूनतम 15 हजार रुपए के साथ एक लॉट के लिए निवेश कर सकता है.

एलआईसी का आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 2 मई 2022 को ही खुल गया था. एंकर निवेशकों की तरफ 5627.3 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया गया है. एंकर निवेशकों ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5,92,96,853 इक्विटी शेयर के आवेदन दिए हैं. इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व हैं.

ये भी पढ़ें–  Stocks to Buy Today: आज इन 20 शेयर में बनेगा दमदार मुनाफा! कमाई के लिए बना लें लिस्‍ट 

आईपीओ का डिटेल

  • एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर है.
  • एलआईसी आईपीओ का लॉट साइज 15 शेयर का है.
  • एलआईसी आईपीओ में खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट ले पाएंगे.
  • एलआईसी आईपीओ में सरकार की बिक रही है 3.5 फीसदी हिस्सेदारी .
  • एलआईसी आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये का.
  • एलआईसी आईपीओ 17 मई को लिस्ट हो सकता है.
  • एलआईसी आईपीओ में रिटेल निवेशकों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट.
  • एलआईसी आईपीओ में एलआईसी के बीमाधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट.

एक्सपर्ट्स की क्या है राय विज्ञापन

तमाम दिग्गज ब्रोकरेज और मार्केट एक्सपर्ट इस आईपीओ में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का भी मानना है कि इस आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है. स्वास्तिक इंवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीना के अनुसार भी इस आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है. सेम्को सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड, येशा शाह के अनुसार एलआईसी आईपीओ में सब्सक्राइब किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें–  LIC IPO से जुड़े बैंक कर्मियों के ट्रांसफर पर रोक; आईपीओ को एंकर निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पांस

एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स

इस आईपीओ को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. एंकर निवेशकों के रूप में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, सोसाइटी जेनरेल, इनवेस्को इंडिया और सेंट कैपिटल फंड शामिल रहे हैं. वहीं इन विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू निवेशकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी ट्रस्टी, निप्पॉन लाइफ, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, लार्सन म्यूचुअल फंड, यूटीआई म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, आईडीएफसी एमएफ और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने हिस्सेदारी की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top