All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indigo ग्राहकों के लिए लाया खास सुविधा, फ्लाइट में फ्री में मिलेगा खाना और एक्सट्रा बैगेज की सुविधा

IndiGO AIRLINE

Indigo Airline: इंडिगो एयरलाइन अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आई है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए ‘सुपर 6ई’ (Indigo Super 6E) नाम से एक स्पेशल फेयर की सीरीज शुरू की है.

Indigo Airline: इंडिगो एयरलाइन अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आई है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए ‘सुपर 6ई’ (Indigo Super 6E) नाम से एक स्पेशल फेयर की सीरीज शुरू की है. इसके तहत फ्लाइट में आप एक्सट्रा 10 किलो सामान, फ्री सीट का सलेक्शन जैसी कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही आपको कई खास तरह की सुविधा इस फेयर की सीरिज में मिलेगी.

यह भी पढ़ेंSBI News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बॉन्ड से दो अरब डॉलर जुटाने की योजना, 10 मई को होगा विचार

इंडिगो ने किया ट्वीट
इंडिगो ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा है कि पेश है बिल्कुल नया सुपर 6ई फेयर… अपने खेल को आगे बढ़ाएं और एक खास उड़ान का आनंद लें जो आपको खास सुविधाएं देता है… जल्दी करें, आपकी सुपर जर्नी आपका इंतजार कर रही है.

जानें क्या है सुपर 6ई (Super 6E) की खासियत-

  • जीरो सुविधा शुल्क
  • एक्सट्रा 10 किलोग्राम सामान
  • XL सीटों के साथ फ्री सीट
  • आपकी पसंद का एक फ्री स्नैक्स कॉम्बो
  • फ्री एक्सप्रेस चेक-इन, फ्री प्रायोरिटी और लेट बोर्डिंग
  • प्रस्थान से 3 दिन पहले तक कोई परिवर्तन शुल्क नहीं, इसके बाद में ₹500 शुल्क के रूप में लिया जाएगा
  • प्रस्थान से 2 घंटे पहले रद्द की गई बुकिंग के लिए प्रति यात्री 500 रुपये कैंसिलेशन फीस ली जाएगी

कंपनी ने जारी किया बयान
इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘सुपर 6ई’ का विकल्प केवल बुकिंग के समय ही चुना जा सकता है. बयान में कहा गया कि नए सुपर 6ई किराये में 10 किग्रा एक्सट्रा बैगेज, एक्सएल सीट, स्नैक कॉम्बो सहित मुफ्त सीट चयन की सुविधा शामिल है. ‘सुपर 6ई’ के तहत यात्रियों को किसी अन्य यात्री की तुलना में पहले चेक-इन और किसी भी समय बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्हें गायब होने वाले सामान के लिए ‘संरक्षण’, कोई बदलाव शुल्क नहीं और घटे हुए रद्दीकरण शुल्क की सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ेंIndian Railway: ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन के जरिए करें दो देशों का सफर, जानें यात्रा के सभी डिटेल्स

किराया होगा अलग-अलग
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि ‘सुपर 6ई’ किराया उन यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सभी सेवाओं को एक किराये में जोड़ना चाहते हैं. ‘सुपर 6ई’ का किराया अलग-अलग उड़ानों के लिए अलग-अलग होगा.

उदाहरण के लिए आपको बता दें इंडिगो की सात मई की दिल्ली-मुंबई उड़ान का एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘सुपर 6ई’ किराया 11,519 रुपये है, जबकि इसकी तुलना में इस फ्लाइट का सामान्य किराया 7,319 रुपये है. ‘सुपर6ई’ किराया बुधवार से शुरू हो गया है.

चेक करें ऑफिशियल लिंक
इंडिगो की इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/38Op1v2 पर विजिट कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top