IRCTC Tour Package: शिमला और मनाली की यात्रा के लिए किराया 32,200/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी.
नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. मई-जून में गर्मी छुट्टी भी पड़ने वाली है. ऐसे में अगर आप ठंडी और खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार और किफायती पैकेज लाया है. इस टूर के दौरान आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ-साथ आप कुल्लू-मनाली और शिमला की हसीन वादियों का दीदार भी कर पाएंगे.
इस इस एयर पैकेज का नाम “A Blissful holiday in Himachal with Chandigarh” है. इस यात्रा के लिए किराया 32,200/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. 6 रात और 7 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 2 जून 2022 से होगी और 8 जून 2022 तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- Indian Railways का कोयला संकट के चलते बड़ा फैसला, 20 दिन कैंसिल रहेंगी 1100 से ज्यादा ट्रेनें
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 32,200 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 34,050 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 47,530 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 26,200 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 24,600 रुपये चार्ज है. इस पैकेज में फ्लाइट का किराया (इकोनॉमी क्लास), शिमला में 2 रातों का एकोमेंडेशन, मनाली में 3 रातों का एकोमेंडेशन, चंडीगढ़ में 1 रात का एकोमेंडेशन, ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च आदि शामिल हैं,
ये भी पढ़ें- Indian Railway: ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन के जरिए करें दो देशों का सफर, जानें यात्रा के सभी डिटेल्स
6 रात और 7 दिन का है टूर पैकेज
पैकेज का नाम- A Blissful holiday in Himachal with Chandigarh
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर- शिमला, मनाली और चंडीगढ़
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख – 2 जून 2022
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.