Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. इस कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच दोनों दिशाओं में वीकली समर स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. लेकिन अब रेलवे की ओर से इस ट्रेन के संचालन में कुछ आंशिक परिवर्तन किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. ग्रीष्मकालीन छुट्टियां (Summer Vacations) के चलते रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. इस कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मऊ के बीच दोनों दिशाओं में वीकली समर स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. लेकिन अब रेलवे की ओर से इस ट्रेन के संचालन में कुछ आंशिक परिवर्तन किए जा रहे हैं जोकि निम्नानुसार लागू होंगे:-
ये भी पढ़ें– गर्मी के इस सीजन में उठाएं शिमला और मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ, IRCTC लाया शानदार पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली समर स्पेशल ट्रेन के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है.
संशोधित समानुसार 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ वीकली समर स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 00.05 बजे पहुंचकर एवं 00.10 बजे प्रस्थान करेगी. शेष स्टेशनों का समय यथावत है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: कोयला ढुलाई के लिए रेलवे ने 24 मई तक रद्द की 42 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट; कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं
संशोधित समानुसार 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली समर स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई से 17.30 बजे, बीना से 20.00 बजे, रानी कमलापति से 22.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, खंडवा से 03.25 बजे, भुसावल से 05.05 बजे, नासिक रोड से 08.45 बजे तथा कल्याण से 12.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 13.15 बजे पहुंचेगी. शेष स्टेशनों का समय यथावत है.