All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC IPO में पैसे लगाने में आड़े नहीं आएगा शनिवार-रविवार, जानें उस दिन किस समय तक ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन

lic

LIC IPO: अगर आपके पास LIC IPO का DRHP फाइल करने के दिन यानि कि 13 फरवरी, 2022 के पहले LIC की कोई भी पॉलिसी है, तो आप इस आईपीओ में डिस्काउंट ले सकते हैं.

LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ ओपन है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो आगामी शनिवार और रविवार (bidding on Saturday and Sunday) को भी पैसे लगा सकते हैं. एलआईसी आईपीओ 4 मई से 9 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन है. एलआईसी ने अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए शनिवार (7 मई) और रविवार (8 मई) को भी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए आईपीओ मार्केट टाइमिंग तय कर दी है. आप इस बीच सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंStocks in News: तिमाही नतीजों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, पैसा लगाने से पहले देखें लिस्ट

5 लाख रुपये लगाने वालों के लिए नियम 
खबर के मुताबिक, इस आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर इश्यू किए गए हैं. सेबी के लेटेस्ट सर्कुलर के मुताबिक, वैसे व्यक्तिगत निवेशक जो कम से कम 5 लाख रुपये रुपये लगाएंगे, उन्हें UPI के जरिये पेमेंट करना है. साथ ही बिड कम एप्लीकेशन फॉर्म के साथ यूपीआई आईडी भी शेयर करनी है. सरकार इस इश्‍यू में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी 3.5 फीसदी हिस्‍सेदारी कंपनी में घटाएगी. सरकार का प्‍लान इस ऑफर से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. 

ये भी पढ़ेंLIC IPO: ग्रे मार्केट में गिरा शेयर का प्रीमियम, आधी रह गई कीमत, अब आगे क्या? समझिए

पॉलिसीहोल्डर्स को डिस्काउंट
अगर आपके पास LIC IPO का DRHP फाइल करने के दिन यानि कि 13 फरवरी, 2022 के पहले LIC की कोई भी पॉलिसी है, तो आप इस आईपीओ में डिस्काउंट ले सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी पॉलिसी कितनी पुरानी है और उसका साइज क्या है. एलआईसी की छोटी पॉलिसी को कम डिस्काउंट मिलेगा और बड़ी पॉलिसी को ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

आईपीओ का प्राइस बैंड
सरकार ने LIC IPO के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जिसमें पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आपकी पॉलिसी में आपका पैन डीटेल्स लिंक होना चाहिए. पॉलिसी में पैन कार्ड लिंक कराने की आखिरी डेट 28 फरवरी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top