All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Mother’s Day Special: मदर्स डे को लेकर ऐसे करें प्लानिंग, मां का दिल पिघल आएगा

8 मई को मदर्स डे है, जिसके लिए हर बच्चा अपनी मां का दिल जीतने के लिए अलग-अलग प्लानिंग कर रहा है. इस प्लानिंग को और भी आप सक्सेसफुल बना सकते हैं. जी हां, कुछ टिप्स के जरिए हम आपकी मदद करेंगे जिन्हें आप अपना कर अपनी मम्मी को जरूर इप्रेंस कर पाएंगे. आइए जानते हैं इन ट्रिक्स को.

ट्रिप का करें प्लान: आप इस बार अपनी मां को घुमाने के लिए दूसरे शहर ले जा सकते हैं. जिससे आपकी मां को घर के कामों और टेंशन से आराम भी मिल जाएगा. क्यों है न अच्छा आईडिया. तो जल्दी होटल और टिकट बुक करें.

डिनर नाईट करें ऑर्गेनाइज: अगर आपको अपनी मम्मा का फेवरट ब्वाॅय या गर्ल बनना है तो इस बार आप उन्हें अपने साथ डिनर नाईट पर ले जाए. यकीन मानिए वह आपसे जरूर इंप्रेस हो जाएंगी. साथ ही आपको उनको एक दूसरे के साथ खास वक्त बिताने मिलेगा.

टैटू बनवाएं: अगर आप कुछ खास और अलग करने की सोच रहे हैं तो यह आइडिया आपके काम आ सकता है. जी हां, आप मां के नाम टैटू बनवा सकते हैं, जो बिलकुल खास गिफ्ट होगा आपकी मां के लिए इस मदर्स डे के अवसर पर.

फिल्म देखने जाएं: बहुत दिनों से आपकी मां मूवी थियेटर नहीं गई होंगी. यह अच्छा मौका है हालिया रिलीज मूवी की टिकट बुक करें और मदर्स डे के दिन मां को सरप्राइज दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top