All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Saand Aur Doggy Ka Video: खुले मैदान में सांड के पीछे पड़ गया खूंखार डॉगी, फिर बुल ने कर दिया खेल हाथ मलता रह गया कुत्ता- देखें वीडियो

Saand Aur Doggy Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खूंखार कुत्ते ने तगड़े सांड को काटने के लिए दौड़ा लिया. लेकिन अंत में एक बड़ा खेल हो गया.

Saand Aur Doggy Ka Video: सांड को काफी शक्तिशाली जानवर माना जाता है. वो एक ही टक्कर में बड़े-बड़े जानवर का काम तमाम कर देता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सांड दूसरे जानवरों पर हमेशा भारी पड़ता है. कई बार जंगल में उससे छोटे जानवर भी सांड की हालत खराब कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो बिल्कुल हैरतअंगेज है. वीडियो में आप देखेंगे कि सांड पर एक कुत्ते को काफी गुस्सा चढ़ जाता है और वो उसे काटने के लिए दौड़ा लेता है. फिर सांड ने जिस तरह से जान बचाई वो देखने लायक है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सांड ने बचाई खुद की जान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक खूंखार कुत्ते की नजर सांड पर पड़ जाती है. फिर क्या था वो सांड को काटने के लिए दौड़ा लेता है. पूरे मैदान में भागमभग मच जाती है. सांड भागता हुआ एक नदी के किनारे पहुंच जाता है लेकिन वो कुत्ते की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं होता है. आनन-फानन में सांड तगड़ी छलांग लगा देता है और पूरी नदी को एक झटके में मार कर लेते है. दूसरे किनारे पर खड़ा कुत्ता हाथ मलता रह जाता है.

सांड की छलांग है जबरदस्त

सांड ने कुत्ते से बचने के लिए जिस तरह से छलांग लगाई वो काफी जबरदस्त है. लोग इसे हैरतअंगेज नजारा करार दे रहे हैं. वाइल्ड लाइफ से जुड़े इस वीडियो को beauty.wildlifee नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स अपने रिएक्शन देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, ‘लगता है डॉग ने उस दिन पा रखी होगी.’ अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top