Indian Bank launched ‘e-broking’: बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘ई-ब्रोकिंग’ की शुरुआत ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल ऑफर करने की दिशा में एक अहम कदम है.
Indian Bank launched ‘e-broking’: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने अपने डिजिटलीकरण मिशन के तहत डिजिटल ब्रोकिंग सोल्यूशन ‘ई-ब्रोकिंग’ पेश किया है. यहां ग्राहक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकेंगे. बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘ई-ब्रोकिंग’ की शुरुआत ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल ऑफर करने की दिशा में एक अहम कदम है. बयान के मुताबिक, ‘‘ई-ब्रोकिंग त्वरित और कागजरहित डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने की सुविधा देता है और यह बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन Indosys से जुड़ा हुआ है.’’
ये भी पढ़ें– निवेश का मौका, एलआईसी के बाद अगले हफ्ते आने वाले हैं ये तीन आईपीओ, चेक करें डिटेल्स
एलआईसी आईपीओ में निवेश करने में सुविधा
बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने कहा कि, ‘‘हमारे ग्राहकों को सभी वित्तीय उत्पाद एवं सेवाएं किफायती और एक ही मंच पर देने के हमारे डिजिटलीकरण मिशन के अनुरूप यह एक अहम पहल है.’’ बैंक ने कहा कि इस पहल से उसके कस्टमर को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में आसानी से निवेश करने में मदद मिलेगी.