बुरी तरह टूटते बाजार में भी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की कमाई हुई है. इस बार उन्होंने तीन कंपनियों के शेयरों में तेजी से नहीं बल्कि उनके डिविडेंड से पैसा कमाया है. हालांकि, इन कंपनियों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसका असर भी झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर पड़ रहा है.
नई दिल्ली. एक शेयर बाजार निवेशक को न केवल अपने पोर्टफोलियो शेयरों में वृद्धि से बल्कि कंपनी द्वारा घोषित लाभांश (डिविडेंड) से भी लाभ होता है. हाल ही में राकेश झुनझुनवाला के तीन शेयरों- टाइटन कंपनी, केनरा बैंक और फेडरल बैंक ने अपने-अपने शेयरधारकों के लिए लाभांश की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलयात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों के लिए चलाई जा रही 32 समर स्पेशल Trains
मिंट के अनुसार, टाइटन कंपनी ने 7.5 रुपये प्रति शेयर, केनरा बैंक ने 6.50 रुपये प्रति शेयर और फेडरल बैंक ने 1.80 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है. इन तीनों कंपनियों के अपने शेयरधारकों के लिए लाभांश की घोषणा करने से राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग 70 करोड़ रुपये बढ़ गई है.
कहां कितनी हिस्सेदारी
वित्त वर्ष 22 में टाइटन कंपनी के शेयरधारक पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाटा समूह की इस कंपनी में हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,53,10,395 शेयर हैं, जो टाइटन कंपनी की कुल पूंजी का लगभग 3.98 प्रतिशत है. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 95,40,575 शेयर हैं जो टाटा समूह की कंपनी की कुल पूंजी का लगभग 1.07 प्रतिशत है. समग्र रूप से झुनझुनवाला दंपति के पास कंपनी में 4,48,50,970 टाइटन शेयर या 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है. जनवरी से मार्च 2022 तिमाही के लिए फेडरल बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास फेडरल बैंक के 7,57,21,060 शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसी तरह केनरा बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, बिग बुल के पास सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में 3,55,97,400 केनरा बैंक के शेयर या 1.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे ने 166 ट्रेनों को आज कर दिया रद्द, स्टेशन जाने से पहले यहां चेक अपनी गाड़ी का स्टेटस
राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में वृद्धि
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर हैं और टाइटन ने प्रत्येक शेयर के लिए 7.50 रुपये के लाभांश की घोषणा की है, इस लाभांश की घोषणा के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग 34 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इसी तरह से उन्हें केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर पर प्रति शेयर 6.50 रुपये लाभांश मिला है. इससे राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग 23 करोड़ की वृद्धि हुई है. वहीं, फेडरल बैंक ने प्रति शेयर 1.80 रुपये के लाभां की घोषणा की है और झुनझुनवाला दंपति के पास इसके 7,57,21,060 शेयर हैं यानी इससे उनकी संपत्ति में 13 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इन सभी लाभांशों का कुल जोड़ 70 करोड़ रुपये है.