All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO e-Passbook: पीएफ खाते में कितना आया ब्याज, पता करने के लिए इस तरह डाउनलोड करें ई-पासबुक

EPFO

Download EPFO e-Statement: आप घर बैठे ई-पासबुक डाउनलोड करके खाते में जमा पैसे और ब्याज का पता लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ई-पासबुक (EPF e-Statement) डाउनलोड करने का तरीका-

How to Download EPFO e-Statement: हर नौकरीपेशा व्यक्ति की भविष्य की जमा पूंजी होता है प्रोविडेंट फंड (Provident Fund). आप चाहें सरकारी नौकरी करें या प्राइवेट आपकी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) के पास जमा होता है. रिटायरमेंट के बाद जमा राशि खाताधारकों को मिल जाती है. वहीं 60 साल से पहले खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में खाते में जमा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने इन तीन कंपनियों के डिविडेंड से कमाए 70 करोड़ रुपये

अगर आप भी EPF खाताधारक (EPFO Account Holder) हैं तो यह खबर आपके काम की है. पिछले वित्त वर्ष में पीएफ खाताधारकों द्वारा जमा की गई राशि पर ब्याज दर जल्द ही खाते में ट्रांसफर की जाएगी. ऐसे में  लोगों को अपने पीएफ खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

लेकिन, क्या आपको पता हैं कि कर्मचारी भविष्य निधि खाता (Employees Provident Fund)  में जमा पैसे का पता लगाने के लिए आपको ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठे ई-पासबुक डाउनलोड (e-Passbook Download) करके खाते में जमा पैसे और ब्याज का पता लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ई-पासबुक (EPF e-Statement) डाउनलोड करने का तरीका-

ये भी पढ़ेंIndian Railways: रेलयात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों के लिए चलाई जा रही 32 समर स्‍पेशल Trains

EPF पासबुक डाउनलोड करने का तरीका-
1. EPF पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर क्लिक करें.

2. इसके बाद आप UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha दर्ज करें.

3. इसके बाद आप Login ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. अब आपको पासबुक देखना है तो आप Member ID का चुनाव करें.

5. इसके बाद आपके सामने EPF का पासबुक दिखेगा जिस पर क्लिक करके PDF में पासबुक डाउनलोड करें.

6. पासबुक डाउनलोड करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप Exempted PF Trust की पासबुक नहीं देख सकते हैं. इन्हें देखने का अधिकार केवल कंपनी के पास होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top