All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC ने बढाई ब्याज दरें, होम लोन लेना होगा महंगा, RPLR में किया 0.30 फीसदी का इजाफा

एचडीएफसी (HDFC) ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) को बढ़ाया है. नई दरें 09 मई, 2022 से प्रभावी होंगी.

नई दिल्ली. हाउसिंग लोन देने वाली देश की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल, एचडीएफसी लिमिटेड ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट यानी आरपीएलआर (RPLR) में शनिवार को 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिससे उसके मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें PNB Junior Saving Account: 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे का खुलवाएं जूनियर सेविंग अकाउंट, मिलेंगे कई फायदे

एचडीएफसी ने यह कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में की गई 0.40 फीसदी की वृद्धि के बाद उठाया है. इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई अन्य ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं.

9 मई से प्रभावी होगी नई दरें
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी आरपीएलआर में 30 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि कर दी है. यह बढ़ोतरी 9 मई से प्रभावी होगी.’

नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें उनकी साख एवं ऋण राशि के आधार पर 7 फीसदी से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं. इसका मौजूदा दायरा 6.70 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी है. अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात करें तो उनके लिए ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें– EPFO e-Passbook: पीएफ खाते में कितना आया ब्याज, पता करने के लिए इस तरह डाउनलोड करें ई-पासबुक

हाल ही में HDFC ने की थी बेंचमार्क लेडिंग रेट में 0.05 फीसदी की वृद्धि
एचडीएफसी ने मई की शुरुआत में भी अपनी बेंचमार्क लेडिंग रेट में 0.05 फीसदी की वृद्धि की थी जिससे मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्जों की ईएमआई महंगी हो गई थी.

एचडीएफसी मौजूदा ग्राहकों को दिए गए कर्जों की नई कीमत तय करने के लिए तीन महीने के चक्र का पालन करता है. लिहाजा कर्जों के शुरुआती वितरण की तारीख के आधार पर बढ़ी हुई लेंडिंग रेट के आधार पर संशोधित किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top