All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

टेस्ला को लेकर पूनावाला ने कह दी ये बात, एलन मस्क को सुझाया भारत में बिजनेस का प्लान

Poonawalla’s advice to Musk: अदार पूनावाला ने एलन मस्क को भारत में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने मस्क को सलाह दी कि भारत में टेस्ला कारों के विनिर्माण के लिए निवेश करें.

Adar Poonawalla’s advice to Musk: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने रविवार को एलन मस्क को टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के विनिर्माण के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया और कहा कि यह उनका अबतक का श्रेष्ठ निवेश होगा.

ट्विटर के लिए किया 44 अरब डॉलर का सौदा

मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा कर चुके हैं. उन्होंने टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए पहले भी भारत से आयात शुल्क घटाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने स्थानीय विनिर्माण पर जोर दे रही है.

ये भी पढ़ेंGovernment Employees: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! सरकार ले सकती है ये फैसला

पूनावाला ने किया ट्वीट

पूनावाला ने ट्विटर पर मस्क को ट्वीट करते हुए पोस्ट किया, ‘अगर ट्विटर खरीदने का आपका सौदा पूरा नहीं होता, तो उसमें से कुछ पूंजी टेस्ला कारों के उच्च गुणवत्ता वाले और बड़े पैमाने पर विनिर्माण के लिए भारत में निवेश करने के बारे में विचार करें.’

ये भी पढ़ेंबिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने इन तीन कंपनियों के डिविडेंड से कमाए 70 करोड़ रुपये

‘यह आपका सर्वश्रेष्ठ निवेश होगा’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह आपका सर्वश्रेष्ठ निवेश होगा.’ पिछले महीने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के भारत में विनिर्माण के लिए तैयार है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन कंपनी कारें चीन से आयात न करे.

‘टेस्ला भारत में कर सकती है निवेश’

मस्क ने पिछले वर्ष अगस्त में कहा था कि टेस्ला भारत में विनिर्माण इकाई लगा सकती है बशर्ते उसे देश में आयातित वाहनों के जरिये सफलता मिल जाए. उन्होंने कहा था कि टेस्ला भारत में अपने वाहन उतारना चाहती है लेकिन किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में यहां आयात शुल्क सबसे ज्यादा है. देश में पूर्ण रूप से आयातित कारों पर लागत, बीमा और मालभाड़ा मिलाकर 100 फीसदी आयात शुल्क लगता है.

(इनपुट-भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top