Gold-Silver Price Latest Updates: आईबीजीए (IBJA) के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 2 मई (सोमवार) को सोना 51,336 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 6 मई (शुक्रवार) तक 356 रुपये बढ़कर 51,692 रुपये तक आ गया है.
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 356 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्द की गई है जबकि चांदी के भाव में 420 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (2 से 6 मई) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,336 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 62,950 से घटकर 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें पापड़ का बिजनेस, मिलेगी सरकारी मदद, होगी बंपर कमाई
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
2 मई, 2022- 51,336 रुपये प्रति 10 ग्राम
3 मई, 2022- मार्केट हॉलिडे
4 मई, 2022- 51,055 रुपये प्रति 10 ग्राम
5 मई, 2022- 51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम
6 मई, 2022- 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
2 मई, 2022- 62,950 रुपये प्रति किलोग्राम
3 मई, 2022- मार्केट हॉलिडे
4 मई, 2022- 62,538 रुपये प्रति किलोग्राम
5 मई, 2022- 63,331 रुपये प्रति किलोग्राम
6 मई, 2022- 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें– क्या है एलआईसी आईपीओ का जीएमपी, कितना हुआ सब्सक्राइब, पढ़ें इससे जुड़ी सारी जानकारी
FY22 के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.
FY22 में सोने का आयात 33.34 फीसदी बढ़ा
उल्लेखनीय है कि देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था.