All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NDA Result 2022: SSB के लिए क्वालिफाई किए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मार्कशीट फाइनल रिजल्ट के बाद

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NDA Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2022 के लिखित परीक्षा चरण के परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा यूपीएससी एनडीए 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा सोमवार, 9 मई को की गई। यूपीएससी ने एनडीए 1 परीक्षा परिणामों के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है, जिन्हें लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण यानि सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी की एनडीए 1 परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा सफल उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं। बता दें कि यूपीएससी ने एनडीए 1 परीक्षा 2022 का आयोजन एक माह पूर्व 10 अप्रैल को किया था।

NDA Result 2022: मार्कशीट फाइनल रिजल्ट के बाद

यूपीएससी द्वारा जारी एनडीए रिजल्ट 2022 विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा की तिथि से 15 दिनों के भीतर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार अपनी मार्कशीट को जारी होने के बाद वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रखने की घोषणा आयोग की द्वारा की गई है।

NDA Result 2022: सफल उम्मीदवार SSB के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यूपीएससी ने इसके साथ ही सभी सफल उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण दो सप्ताह के भीतर कर लें। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को एसएसबी राउंड के लिए एग्जाम सेंटर और इंटरव्यू की डेट यूपीएससी द्वारा आबंटित की जाएगी और इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आइडी के माध्यम से दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top