All for Joomla All for Webmasters
टेक

बहुत ही आसान है Google pay पर UPI पिन बदलना, यहां जानें पूरा प्रोसेस

google_pay

Google Pay UPI PIN Change process: मोबाइल के अलावा इंटरनेट डाटा भी काफी सस्ता हुआ है.जिस कारण ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ी है.

Google Pay UPI PIN Change process: देश में ऑनलाइन पेमेंट करने का चलन तेजी से बढ़ा है. पैसे ट्रांसफर करने से लेकर कई और तरह के काम लोग डिजिटल ही कर रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट बढ़ने की दूसरी बड़ी वजह स्मार्ट फोन सस्ते दामों पर उपलब्ध होना है. मोबाइल के अलावा इंटरनेट डाटा भी काफी सस्ता हुआ है.जिस कारण ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ी है. 

जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) या पेटीएम (Paytm) जरूर होगा. इन पेमेंट मोड्स के इस्तेमाल से पेमेंट करने में आसानी हो जाती है. जो लोग अपने पास कैश नहीं रखते उनके लिए ये पेमेंट मोड काफी काम की चीज है. डिजिटल पेमेंट के लिए पासवर्ड या UPI पिन का होना बहुत जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan : सीएससी पर E-KYC कराने के लिए देने होंगे पैसे, ऐसे फ्री में पूरी करें यह प्रक्रिया

ऐसे बदल सकते हैं गूगल पे ऐप पर UPI PIN   

अगर आपके पास गूगल पे ऐप है तो इसका यूपीआई पिन भी होगा. ऐसे में यूपीआई पिन को याद रखना बहुत जरूरी है और अगर गलती से इसे भूल जाएं तो ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना यूपीआई पिन (UPI PIN) बदल सकते हैं.  
 
Google के मुताबिक, अगर यूजर 3 बार से ज्यादा गलत UPI PIN एंटर करते हैं तो उन्हें अपना पिन रिसेट करना होगा और अपना ट्रांजैक्शन करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा. बता दें कि इस 24 घंटे के दौरान पैसे भेज या रिसीव नहीं कर सकते. 

इस तरह अपडेट करें अपना UPI PIN

गूगल पे को ओपन करें
सबसे ऊपर दाईं और अपनी फोटो को टैप करें
अपने बैंक अकाउंट पर टैप करें
उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसमें अपडेट करना है
फॉरगेट UPI PIN पर टैप करें

ये भी पढ़ें- Income Tax: छोटे टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर, इन 3 साल के लिए रीअसेसमेंट नोटिस नहीं होंगे जारी, CBDT का निर्देश
अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 डिजिट और लास्ट डेट एंटर करें
एक नया UPI PIN बनाएं
अब SMS के जरिए आए OTP को दर्ज करें
बता दें कि Google Pay पर यूजर्स को अपने अकाउंट और पिछले ट्रांजैक्शन की जांच करने में भी सक्षम बनाता है. अगर आपको अपने गूगल पे पर अपना बैंक बैलेंस देखना है तो वो भी आप चेक कर सकते हैं…

बैलेंस चेक करने के लिए करें यह काम

गूगल पे को खोलें, अपनी प्रोफाइल को खोलें
उस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना है, उसे क्लिक करें
व्यू बैलेंस पर टैप करें, अपना UPI PIN डालें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top