7th Pay Commission Latest Update: अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो जान लीजिए कि आपकी सैलरी फिर बढ़ने वाली है. दरअसल, मार्च के AICPI के आंकड़े सामने आ गए हैं. इस आँकड़े के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में डीए बढ़ना लगभग तय है. आइए जानते यहीं लेटेस्ट अपडेट.
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, AICPI के आंकड़े सामने आने के बाद यह तय हो गया है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि अभी अप्रैल और मई के AICPI के आंकड़े सामने नहीं आए हैं. आइए जानते हैं कि 4% डीए बढ़ने के बाद कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी.
4% तक का इजाफा तय
मार्च में आए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े से यह तय है कि कर्मचारियों की सैलरी में 4% तक का इजाफा हो सकता है. इससे पहले दिसंबर से लगातार AICPI के आंकड़े घट रहे हैं. जनवरी और फरवरी में भी AICPI के आंकड़े में गिरावट आई थी. लेकिन मार्च का नंबर जारी होने के बाद डीए का बढ़ना तय हो गया है.
डीए 38 प्रतिशत होने पर कितनी हो जाएगी सैलरी?
अगर सरकार 4% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 38% हो जाएगा. अब यहां देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2,276 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2,276X12= 27,312 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 720 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8,640 रुपये