प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की यात्रा पूरी करके डेनमार्क और फ्रांस का दौरा कर रहे हैं. बीते दिन जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. मोदी से मिलने के लिए भारतीय समुदाय के लिए बेहद उत्साहित थे. इनमें बड़ी तादात बच्चों की थी. पीएम मोदी ने भी बच्चों से मुलाकात की. उनसे बातें कीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों से बेहद लगाव रहा है. देश-विदेश में कई मौकों पर उन्हें बच्चों के साथ देखा गया है. बच्चों के साथ ऐसी कई तस्वीरें हैं, जो वायरल हो चुकी हैं. आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें…. (सभी फोटो-ANI/AP)
सोमवार को पीएम बर्लिन में थे, उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और हाल-चाल जाना. इस दौरान कुछ बच्चों ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया. कुछ बच्चों ने पीएम मोदी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया.
एक बच्ची अपने हाथ में पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी थी. पीएम ने उस बच्ची के साथ फोटो क्लिक कराई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया. लोग पीएम के साथ सेल्फी लेने को बेकरार दिखे.
इस दौरान एक बच्चे ने देशभक्ति गीत गाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के लड़के की प्रशंसा की. एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस बच्चे के गाने का वीडियो शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने लिखा, ‘दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के.’ बता दें कि अक्षय भी पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने एक बार पीएम मोदी का इंटरव्यू किया था, जो वायरल हो गया था.
लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी अपने परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे. तब भी उन्होंने कुछ बच्चों के साथ मस्ती की थी.
बीते साल जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी की ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
टोरंटो में मोदी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा के लीडर जस्टिन ट्रूडो की बेटी से भी इसी तरह मिले और उसके कान खींच दिए. बच्ची भी मोदी के इस प्यार भरे अंदाज पर हंसे बिना न रह सकी.
टोरंटो में अपनी कैबिनेट के मिनिस्टर चौधरी बीरेंदर सिंह की बेटी और उसके बच्चों पर मोदी ने इस तरह से प्यार लुटाया.