All for Joomla All for Webmasters
खेल

‘कप्तान आपका चपरासी नहीं’, इंग्लैंड के नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के कोचिंग स्टाइल पर जमकर बरसे पूर्व पाक कप्तान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि साल 2017 और 2108 में ब्रेंडन मैकुलम पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कप्तान थे. लेकिन दोनों साल लाहौर कलंदर्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.

Salman Butt On Brendon McCullum: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने ब्रेंडन मैकुलम के कोचिंग स्टाइल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्व कीवी खिलाड़ी निडर क्रिकेट के नाम पर जिस तरह का कोचिंग देते हैं, वह ठीक नहीं है. दरअसल, सलमान बट्ट अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मौजूदा कोच के पास महज एक ही रास्ता होता है, हालात जैसा भी हों बस आक्रमण करना है.

‘ब्रेंडन मैकुलम के पास रणनीति नहीं होती है’

सलमान बट ने कहा कि कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होता है. वह इस बात की तैयारी नहीं करते कि पिच कैसी है, हमारा स्कोर क्या होना चाहिए. हालात के मुताबिक ब्रेंडन मैकुलम के पास रणनीति नहीं होती है. ब्रेंडन मैकुलम का महज यहीं कहना होता है कि खुलकर खेलें और तेज गति से रन बनाए. साथ ही उन्होंने इस तरह की कोचिंग शैली को निडर क्रिकेट की आड़ में बेहूदा क्रिकेट करार दिया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी के फैसलों पर हस्तक्षेप करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि कप्तान कोच की सारी बातों से सहमत हों.

‘कप्तान आपका चपरासी नहीं है, जो सभी आदेशों को मानें’

सलमान बट ने कहा कि टीम के तौर पर आपकी कोशिश जीतने की होती है. जब आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो उसे गलतियां करने की इजाजत होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तान आपका चपरासी नहीं है, जो आपके सभी आदेशों का पालन करेगा. बट ने कहा कि साल 2017 और 2108 में ब्रेंडन मैकुलम पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कप्तान थे. लेकिन उस दौरान लाहौर कलंदर्स का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा था. दोनों साल लाहौर कलंदर्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. बताते चलें कि ब्रेंडन मैकुलम फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच हैं. साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैकुलम को कोच बनाया है. यानी, आईपीएल 2022 सीजन खत्म होने के बाद ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top