आज और कल दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ के आस पास के क्षेत्रों में धूलभरी आंधी और हल्की बरसात की संभावना है. तापमान में गिरावट जारी रहेगी और केरल में प्री मॉनसून बरसात जारी रहेगी.
Weather Forecast For Heatwave: भयंकर गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत को अब हीटवेव से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी. उत्तर भारत के आसमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दिख रहा है. वहीं इस कारण उत्तर भारत के राज्यों में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि अगले सप्ताह से गर्मी फिर से अपना कहर ढा सकता है. बता दें कि दिल्ली, राजस्थान के कई शहरों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. ऐसे में बारिश और तापमान में गिरावट उत्तर भारतीयों के लिए राहत भरी खबर है.
कब होगी मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मॉनसून समय से पहले आ सकता है. संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून डेढ़ महीने के आस पास दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में दस्तक दे सकता है. बता दें कि दिल्ली में अर्बन इलाकों की मॉनिटरिंग में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि इस बीच तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है.
कहां होगी बारिश कहां चलेगी आंधी
भीषण गर्मी से उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों को राहत मिलने वाली है. केरल में बारिश होगी. आज और कल दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ के आस पास के क्षेत्रों में धूलभरी आंधी और हल्की बरसात की संभावना है. तापमान में गिरावwwrट जारी रहेगी और केरल में प्री मॉनसून बरसात जारी रहेगी. बता दें कि 27 मई तक केरल में मॉनूसन के आने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली में मॉनसून जून के अंत तक पहुंचेगा.