PIB Fact Check of RBI Message: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार RBI लोगों को 4 करोड़ 62 लाख रुपये दे रहा है. इस राशि को पाने के लिए पहले 12,500 रुपये ट्रांजैक्शन फीस के रूप में देना होगा.
PIB Fact Check of RBI Viral Message: बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के साथ-साथ साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले कुछ सालों में इंटरनेट के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स देते रहते हैं. कई बार यह ऑफर्स सरकारी संस्थाओं (Government Organisation) के नाम पर होते हैं. ऐसा ही एक ऑफर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे मैसेज (Viral Message on Social Media) में यह दावा किया जा रहा कि यह ऑफर केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई (RBI) द्वारा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- EPFO: पीएफ खाते में गलत दर्ज है डेट ऑफ बर्थ? घर बैठे करें अपडेट, जानें आसान प्रोसेस
RBI ने दिया लोगों को 4 करोड़ 62 लाख रुपये देने का ऑफर?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) लोगों को 4 करोड़ 62 लाख रुपये दे रहा है. इस राशि को पाने के लिए पहले आपको 12,500 रुपये ट्रांजैक्शन फीस (Transaction Fees) के रूप में देना होगा. इसके बाद यह पैसे ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है. पीआईबी ने इस मामले पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है (Fake News). पीआईबी (PIB) ने बताया है कि केंद्रीय बैंक ने इस तरह का फैसला नहीं लिया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि आरबीआई इस तरह की पर्सनल जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई ईमेल (Email) नहीं भेजता है.
ये भी पढ़ें– Fixed Deposit: एफडी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, पक्का होगा ज्यादा फायदा
भूलकर भी न शेयर करें अपनी पर्सनल जानकारी
इस मामले पर जानकारी देते हुए पीआईबी ने बताया है कि आरबीआई इस तरह का कोई मैसेज लोगों नहीं भेजता है. साइबर अपराध करने वाले लोगों को आईबीआई के नाम पर भ्रामक मैसेज (Fake Messages) भेजते हैं. इसके बाद उनके ट्रांजैक्शन फीस के नाम पर छोटे अमाउंट की राशि ट्रांसफर करने को कही जाती है. इसके बाद वह ग्राहकों से बड़ी अमाउंट का राशि ट्रांसफर करने को कहते हैं. इसके साथ ही पीआईबी ने यह भी बताया है कि किसी तरह के ऑफर के झांसे में फंसने से पहले आप आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in जाकर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. ews