All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Twitter डील आगे नहीं बढ़ने की संभावना, 20 फीसदी फर्जी अकाउंट को लेकर एलन मस्क ने कही ये बात

elon musk

Twitter Deal: एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ट्विटर पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में से कम से कम 20 फीसदी अकाउंट ‘स्पैम बोट’ द्वारा संचालित किए जा रहे हैं.

Elon Musk on Twitter Deal: ट्विटर डील फिलहाल आगे नहीं बढ़ने की संभावना है. ट्विटर पर स्पैम खाते को लेकर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच जंग छिड़ी हुई है. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ट्विटर डील 20 फीसदी स्पैम या फर्जी खातों की पेशकश के आधार पर आगे नहीं बढ़ सकती है. एलन मस्क (Elon Musk) का अनुमान है कि ट्विटर पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में से कम से कम 20 फीसदी अकाउंट ‘स्पैम बोट’ द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. जो ट्विटर के दावे का 4 गुना है या इससे भी अधिक हो सकता है. 

Twitter डील फिलहाल आगे नहीं बढ़ने की संभावना

एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि उनका प्रस्ताव ट्विटर के एसईसी फाइलिंग के सटीक होने पर आधारित था. कल, ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से 5% से कम अकाउंट के फर्जी होने के सबूत दिखाने से इनकार कर दिया. यह सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक इसका समाधान नहीं हो पाता है. पराग अग्रवाल ने बताया था कि कैसे ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों से लड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि ट्विटर ‘स्पैम बोट’ से निपटने की कवायद में जुटा है और साइट पर मौजूद पांच फीसदी से भी कम अकाउंट फर्जी हैं.

फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर अग्रवाल और मस्क भिड़े

पराग अग्रवाल के इस ट्वीट के जवाब में मस्क ने आपत्ति जताई और 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को रोक दिया. मस्क ने अग्रवाल के ट्विटर थ्रेड के जवाब में ‘पाइल ऑफ पू’  की इमोजी भी भेजी है. बता दें कि एलन मस्क ने सोमवार को संकेत दिए थे कि वह माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर से कम राशि का भुगतान करना चाहेंगे. मस्क ने पिछले महीने साइट की खरीदारी के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकेश की थी.

20 फीसदी स्पैम अकाउंट का दावा

‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मियामी में आयोजित एक ‘टेक’ सम्मेलन में मस्क ने कहा कि ट्विटर के अधिग्रहण के संबंध में एक कम कीमत वाला समझौता संभव है.वेबसाइट ने एक ट्विटर यूजर द्वारा प्रसारित सम्मेलन के लाइव वीडियो के आधार पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है.‘ऑल इन समिट’ में मस्क ने अनुमान जताया कि ट्विटर पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में से कम से कम 20 फीसदी अकाउंट ‘स्पैम बोट’ द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. फिलहाल सम्मेलन में मस्क द्वारा की गई टिप्पणियों से विश्लेषक अटकलें लगा रहे हैं कि टेस्ला के CEO या तो इस डील से पीछे हटना चाहते हैं या फिर कम कीमत में ट्विटर के अधिग्रहण की कवायद में जुटे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top