Chhattisgarh Package: इस पैकेज के जरिए आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर घूमने का मौका मिलेगा. रायपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में फेमस है. यहां आपको कई खूबसूरत मंदिर और झरने देखने को मिलेंगे.
IRCTC Raipur Tour: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) घूमने की बना रहे हैं प्लानिंग तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. इस यात्रा में आपको कम समय और कम पैसे देने होंगे.अगर आप तीन लोग इन यात्रा पर जाते हैं तो आपको केवल 1,865 रुपये का शुल्क देना होगा. इस स्पेशल टूर पैकेज (Special Tour Package) पर आप अपने परिवार के साथ जाकर इंजॉय कर सकते हैं. इस पैकेज की खास बात ये हैं कि घूमने के लिए आपको एक भी दिन की ऑफिस से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी. आप वीकेंड पर भी अपने ट्रीप को इंजॉय (Trip Enjoy) कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Ration Card Update: बदल गया है मोबाइल नंबर तो इस तरह राशन कार्ड में करें अपडेट
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि इस पैकेज के जरिए आपको छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Package) की राजधानी रायपुर (Raipur) घूमने का मौका मिलेगा. रायपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में फेमस है. यहां आपको कई खूबसूरत मंदिर और झरने देखने को मिलेंगे. इस पैकेज में आप जतमई घटारानी झरना और मां दुर्गा का मंदिर देखने को मिलेगा. रायपुर का मां दुर्गा मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर हैं. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. आईआरसीटीसी के इस पैकेज के जरिए आप आसानी से एक दिन में ही यहां की यात्रा कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि इस टूर की जानकारी आईआरसीटीसी ने दी है.आईआरसीटीसी ने बताया है कि मां दुर्गा के दर्शन और जतमई घटारानी झरना की खूबसूरती का नजारा आप बहुत कम पैसों में ले सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत कम शुल्क देना होगा. एक दिन का आपको केवल 1,865 रुपये चुकाने होंगे.
इस तरह करा सकते हैं बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप www.irctctourism.com की वेबसाइट पर विजिट करें. इसके अलावा आप ट्वीट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आसानी से बुकिंग कर सकते हैं. आप इस टूर की सभी जानकारी https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBSH05 पर जाकर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Bank Privatization: बिकने जा रहे हैं ये दो सरकारी बैंक! सरकार की तैयारी पूरी, आपका अकाउंट भी तो नहीं?
पैकेज में मिलेगी यह सुविधा-
इस पैकेज की शुरुआत रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) से होगी. कैब ड्राइवर आपको एयरपोर्ट से लेकर जतमई घटारानी झरना लेकर जाएगा. वहीं आपको देवी मां के मंदिर के दर्शन और झरने का मजा लेने को मिलेगा. इसके बाद दिन भर घूमने के बाद आपको एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा. यात्रा में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) और पार्किंग और टोल (Parking Toll) का भुगतान नहीं करना होगा.