Stock Market Closing: एक दिन की तेजी के बाद आज मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं.
Stock Market Closing: एक दिन की तेजी के बाद आज मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 54,208.53 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 19.00 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,240.30 के लेवल पर बंद हुआ है.
किन सेक्टर्स में रही तेजी?
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार के बाद फार्मा, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
आज के बिकवाली वाले सेक्टर्स की लिस्ट में ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक सेक्टर शामिल हैं.