All for Joomla All for Webmasters
समाचार

गर्मी की छुट्‌टी: सिलेबस पूरा करने के बाद ही प्राइवेट स्कूलों में होगा समर वेकेशन, सरकारी स्कूलों में 23 मई से छुट्ट‍ियां शुरू

School Summer Vacation: बिहार में गर्मी से छात्रों का हाल बेहाल है. ऐसे में राज्‍य सरकार 23 मई से गर्मी की छुट्टी करने की योजना बना रही है. लेकिन प्राइवेट स्‍कूलों ने कहा है कि वे समर वेकेशन की छुट्टी तभी करेंगे, जब उनका सिलेबस पूरा हो जाएगा. पढ़ें डिटेल.

पटना : कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई का सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में सभी स्‍कूल अपना-अपना सिलेबस पूरा करने में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते तापमान के कारण छात्रों का स्‍कूल जाना मुश्‍क‍िल हो गया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार राज्‍य सरकार ने स्‍कूली छात्रों को 23 मई से समर वेकेशन देने का फैसला किया है. शेड्यूल के अनुसार समर वेकेशन की अवध‍ि 23 मई से 14 जून तक हो सकती है. लेकिन प्राइवेट स्‍कूल इससे सहमत नहीं हैं. सभी प्राइवेट स्‍कूलों ने गर्मी की छुट्टी का शेड्यूल अपने अनुसार तैयार किया है. प्राइवेट स्‍कूलों ने यह स्‍पष्‍ट कर द‍िया है कि छात्रों को समर वेकेशन की छुट्टी स‍िलेबस पूरा होने के बाद ही दी जाएगी. हालांकि सरकार या बिहार बोर्ड की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया गया है.

सरकारी स्कूलों में 23 मई से छुट्टी :

बिहार सरकार जो शेड्यूल तैयार कर रही है, उसके मुताबिक सरकारी स्कूलों में 23 मई से गर्मी की छुट्‌टी शुरू हो रही है. लेकिन अब तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी किया गया है. राज्‍य के सभी जिले छुट्टी के लिए अलग-अलग प्रशासन‍िक पत्र जारी करते हैं. पटना में भी शिक्षा विभाग की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है अब तक.

प्राइवेट स्‍कूलों में सिलेबस पूरा करने कोशिश:

हालांकि प्राइवेट स्‍कूलों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई का अच्‍छा खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता यह है कि गर्मी की छुट्टी से पहले छात्रों का सिलेबस पूरा कर द‍िया. ताकि छात्र गर्मी की छुट्टी में पढ़ाई और रीविजन का काम पूरा कर सकें. निजी स्‍कूलों का कहना है कि गर्मी ज्‍यादा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर कोर्स पूरा नहीं हुआ तो छात्र और पिछड़ जाएंगे. ऐसे में कोर्स पूरा करने के बाद ही समर वेकेशन द‍िया जाएगा. 

माता-पिता ने भी कहा- पहले पूरा करें सिलेबस :

दूसरी ओर माता-पिता भी यही चाहते हैं कि बच्‍चों का सिलेबस पूरा कर द‍िया जाए और तभी छुट्ट‍ियां हों. उनका कहना है कि अभी तो गर्मी फिर भी कम है, जब तापमान अपने चरम पर था, तो स्‍कूल क्‍यों नहीं बंद किया. अब छात्रों को समर वेकेशन तभी देनी चाहिए, जब उनका कोर्स पूरा हो जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top