All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Fire In Vaishno Dham: जम्मू में वैष्णो देवी यात्रा में भड़की आग पर दूसरे दिन भी नहीं पाया जा सका काबू, प्रशासन ने बंद किए ये रास्ते

Fire In Vaishno Dham: वैष्णो देवी धाम के मुख्य पड़ाव हिमकोटी के पास मंगलवार को लगी आग को बुझाने का काम बुधवार के दिन भी जारी है. इसके चलते प्रशासन ने कई रास्ते बंद कर दिए है.

Fire In Vaishno Dham: जम्मू में वैष्णो देवी (Vaishno Devi) यात्रा में भड़की आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. बता दें कि ये आग कटरा वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव हिमकोटी के पास लगी हुई है. जिसके चलते इन दिनों यात्री वैष्णो देवी की यात्रा पुराने पारंपरिक मार्ग से कर रहे हैं. वहीं नए मार्ग पर चल रही बैटरी कार सेवा को फिलहाल एहतियातन रद्द कर दिया गया है.

दो दिन बाद भी जारी है आगू बुझाने का काम

दरअसल बीते मंगलवार को कटरा वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव हिमकोटी के पास जंगलो में अचानक आग लग गई. दो दिन के बाद भी इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग पर काबू पाने का काम आज यानि बुधवार के दिन भी जारी है. इस आगजनी की घटना के बाद से अर्धकुबारी से भवन के बीच बने नए मार्ग को भी प्रशाशन द्वारा एहतियातन बंद कर दिया गया है. वहीं वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को इन दिनों पुराने पारंपरिक मार्ग से वैष्णो धाम भेजा जा रहा है. इसी के साथ नए मार्ग पर बैटरी कार सेवा को एहतियातन रद्द कर दिया गया है.

आग के बाद बंद हुए ये रास्ते

आपको बता दें कि पुराना पारंपरिक मार्ग हाथीमथा से होते हुए वैष्णो देवी गुफा तक जाता है. वहीं नया मार्ग अर्धकुवारी से लेकर भवन तक का नया रास्ता है. आग के बाद प्रशासन ने एतियातन ये रास्ता बंद कर दिया है और मार्ग पर चलने वाली बैट्री कार की सेवा को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top