All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में अगले 3 दिनों तक चलेगी ‘लू’ की लहर, हवा भी हुई खराब, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 216 दर्ज किया गया है.

Rajasthan Weather and Pollution Report Today 19 May: राजस्थान (Rajasthan) में अगले 2 से 3 दिनों तक गर्मी का कहर बरकरार रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में गुरुवार और शुक्रवार को ‘लू’ चलने की संभावना है. वहीं मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक 48 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले 3 दिनों तक हीट वेव चलेगी.

इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 19 और 20 मई को हीट वेव चलने का अनुमान है. वहीं 21 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में आंधी और गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर

जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 216 दर्ज किया गया है.

जोधपुर

जोधपुर में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 233 दर्ज किया गया है.

उदयपुर

उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 है और ‘मध्यम’ श्रेणी में है.

कोटा

कोटा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 218 है.

बाड़मेर

बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लू चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 156 है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top