IPL 2022, RCB vs GT: जब आरसीबी के खिलाफ मैथ्यू वेड को आउट दिया गया, तो वह थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे. ड्रेसिंग रूम पहुंचकर इस खिलाड़ी ने तोड़फोड़ मचाई.
Indian Premier League 2022, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है. एक ओर प्लेऑफ से पहले गुजरात को शिकस्त देखनी पड़ी, तो वहीं दूसरी ओर टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को बड़ा झटका लगा है.
मैथ्यू वेड 13 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के
की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया, लेकिन वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था. इसलिए आउट दिए जाने पर मैथ्यू वेड ने डीआरएस का सहारा लेने में देर नहीं लगाई.
अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया, जिससे वेड काफी नाखुश नजर आए. इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना गुस्सा निकाला. वेड ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करते नजर आए.
इसके बाद मैथ्यू वेड को आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई है. आईपीएल के अनुसार, ‘‘वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.’’ हालांकि आईसीसी के बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है.