ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने असिस्टेंट के 450 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है.
ICAR IARI Recruitment 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये भर्ती अभियान 01 जून तक चलेगा. जिसके बाद उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट iari.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 462 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है उनकी उम्र 30 साल अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 1200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
ये है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए online application portal पर जाएं.
- अब आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.