All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने जल्द आने का ऐलान करते हुए साझा की अपनी पहली तस्वीर

Akasa Airline: अकासा एयर ने अमेरिका के पोर्टलैंड में फैसिलिटी से बोइंग 737 मैक्स विमान की तस्वीरें साझा किया है जो डिलिविरी के लिए तैयार है. एयरलाइंस ट्विटर पर ये तस्वीर साझा की है. 

Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air:  शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर ने अपनी तस्वीर को साझा किया है. अकासा एयर ने आज अपने नए विमान की तस्वीरें ट्वीट कीं और कहा कि जुलाई तक एयरलाइंस परिचालन शुरू करने की राह पर है. 

ये भी पढ़ेंFuel Price Cut: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार के राहत देने के बाद इन राज्यों ने भी घटाया टैक्स

अकासा एयर ने अपने अमेरिका के पोर्टलैंड में बोइंग के प्रोडक्शन फैसिलिटी से बोइंग 737 मैक्स विमान की तस्वीरें साझा किया है जो डिलिविरी के लिए तैयार है. एयरलाइंस ट्विटर पर ये तस्वीर साझा की है. 

एयरलाइन ने हाल ही कहा था जून के मध्य तक भारत में अपना पहला विमान प्राप्त कर लेगी साथ ही जुलाई 2022 तक भारत में वाणिज्यिक संचालन शुरू कर देगी. अकासा एयर की मार्च 2023 के अंत तक 18 विमान उड़ाने की योजना है. अकासा एयर को उसका एयरलाइन कोड मिल गया है. कंपनी की तरफ बताया गया कि कंपनी को ‘क्यूपी’ कोड दिया गया है. 

ये होता है कोड
यह एयरलाइन राकेश झुनझुनवाला के अलावा विनय दुबे और आदित्य घोष से भी समर्थित है. गौरतलब है कि हर एयरलाइंस को एक डिजाइनर कोड दिया जाता है. उदाहरण के लिए इंडिगो का कोड ‘6ई’, गो फर्स्ट का ‘जी8’ और एयर इंडिया का ‘एआई’ है. अकासा एयर ने ट्वीट कहा कि हम हमारे एयरलाइन कोड की घोषणा करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंRBI Alert: ऑनलाइन पुराने सिक्के और नोट बेचने की सोच रहे हैं? हो जाएं सावधान! ठगी के हो सकते हैं शिकार

पहली शुरुआत कहां से होगी
कंपनी की तरफ से कहा गया कि हम फ्लाइट्स शुरू करने और पूरी गर्मजोशी से लोगों की सेवा करने के लिए बेहद रोमांचित हैं. शुरुआती दौर में अकासा एयर की फ्लाइट्स मेट्रो महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी.इसके अलावा महानगरों के बीच भी फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी. परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमान जुड़ते जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top