Indian Railways: गोण्डा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से 23 ट्रेनों को 24 मई के लिए कैंसिल किया गया है. यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं. इनमें कई ट्रेनें अनारक्षित स्पेशल भी हैं जोकि कम दूरी की ट्रेनों में शामिल हैं.
नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोण्डा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से 23 ट्रेनों को 24 मई के लिए भी कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं. इनमें कई ट्रेनें अनारक्षित स्पेशल भी हैं जोकि कम दूरी की ट्रेनों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: नजदीक आ गई है E-KYC की अंतिम तारीख, घर बैठे ऐसे पूरा करें यह काम
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य करने की वजह से इन ट्रेनों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जा रहा है:-
कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
-15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
-22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
-15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
-12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सपे्रस
-11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
-15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
-05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
ये भी पढ़ें– Zomato Share Price: नतीजों के बाद Zomato के शेयर में 19 फीसदी का उछाल, मौजूदा लेवल से दे सकता है 100 फीसदी का रिटर्न!
-05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी