All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks to Buy: इन 5 स्‍टॉक्‍स में बनेगा तगड़ा मुनाफा! मिल सकता है 42% तक का बंपर रिटर्न

Stock to buy: ग्‍लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. इस बीच कंपनियों के अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्‍टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इनमें आगे करंट प्राइस से 42 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता 

Zydus Lifesciences लिमिटेड के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 420 रुपये का है. 23 मई 2022 को शेयर का भाव 363 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 57 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Endurance Technologies Ltd लिमिटेड के स्‍टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1620 रुपये का है. 23 मई 2022 को शेयर का भाव 1,296 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 324 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Apl Apollo Tubes लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1270 रुपये का है. 23 मई 2022 को शेयर का भाव 891 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 379 रुपये या करीब 42 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   

ये भी पढ़ें- Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग

Automotive Axles लिमिटेड के शेयर में ICICI डायरेक्‍ट ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2140 रुपये का है. 23 मई 2022 को शेयर का भाव 1,668 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 472 रुपये या करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Somany Ceramics लिमिटेड के शेयर में BoB कैप्‍स ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 835 रुपये का है. 23 मई 2022 को शेयर का भाव 590 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 245 रुपये या करीब 41 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top