टेरर फंडिंग केस में फंसे यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है. इसे उम्रकैद होगी या फिर फांसी? सजा का एलान थोड़ी ही देर में होगा.
Yasin Malik: टेरर फंडिंग केस में फंसे कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को फांसी दी जाएगी या उम्रकैद-इसका फैसला आज दिल्ली की एनआईए अदालत करेगी. यासीन मलिक को कोर्ट में पेश किया गया है, कुछ ही देर में उसकी सजा का एलान किया जाएगा. कोर्ट यासीन मलिक को न्यूनतम उम्रकैद और अधिकतम सजा ए मौत की सजा सुना सकती है. इसके अलावा अदालत उसपर जुर्माना भी लगा सकती है. सजा के एलान को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउसकोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एनआईए ने कोर्ट से यासीन मलिक को फांसी देने की मांग की है.
NIA कोर्ट में पेश किया गया यासीन मलिक
कोर्ट ने 19 मई को यासीन मलिक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आरोपों में दोषी ठहराया था. पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश ने NIA अधिकारियों को उनकी वित्तीय स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया था ताकि जुर्माना की राशि निर्धारित की जा सके. बता दें कि 10 मई को मलिक ने अदालत में कहा था कि वह खुद के खिलाफ लगाए आरोपों का सामना नहीं करना चाहता है. उसने अपना जुर्म कबूल लिया था. यासीन मलिक को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है.
पटियाला हाउस कोर्ट में यासीन मलिक के केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है. NIA ने यासीन मलिक की फांसी की सज़ा की मांग की है. सज़ा पर जिरह पूरी हो चुकी है. आज अपराह्न साढ़े तीन बजे उसकी सजा का फैसला आएगा.
पाकिस्तान ने यासीन मलिक के मामले में भारत के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब कर मलिक के खिलाफ तय किए गए आरोपों पर विरोध जताया है.