All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Terrorist Arrest: महाराष्ट्र ATS के हत्थे चढ़ा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, युवाओं की संगठन में कराता था भर्ती

Maharashtra ATS: महाराष्ट्र एटीएस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक ऐसे आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो देश में रहकर पाकिस्तान के लिए आतंकियों की भर्ती करता था. इस आतंकी की पहचान जुनैद के रूप में हुई.

Terrorist Recruitment: महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक आतंकी को पुणे से गिरफ्तार किया है. इस आतंकी का नाम जुनेद है जो पुणे में रहकर लश्कर के लिए नए आतंकियों (Terrorists) की भर्ती किया करता था. जुनैद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लश्कर के आतंकी संगठन (Terrorist Organisation) से जुड़ा हुआ था. दावा किया गया है कि जुनैद ने अब तक महाराष्ट्र, यूपी और झारखंड के लोगों को आतंकी संगठन में भर्ती करवाया है. एटीएस (ATS) का दावा है कि अब तक जुनैद ने देश के अलग-अलग राज्यों से 10 से ज्यादा लोगों को भर्ती किया है जिसमें कुछ लोग कश्मीर (Kashmir) भी पहुंचे हैं.

ऐसा पहली बार सामने आया है जब लश्क-ए-तैयबा ऑनलाइन के जरिए देश के दूसरे राज्यों से लोगों का ब्रेन वॉश करके आतंकी संगठन से जोड़ने का काम कर रहा है. इससे पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस ही लोगों को ऑनलाइन के जरिए संगठन से जोड़ने का काम करता था. जुनैद कश्मीर में बैठे लश्कर के आकाओं के सीधे संपर्क में था. एटीएस ने इस मामले में लश्कर के 3 आतंकियों को भी आरोपी बनाया है.

एनकाउंटर के डर से भाग आया पुणे

एटीएस का दावा है कि जिन लोगों की भर्ती जुनैद ने आतंकी संगठन में कराई है उन लोगों में से कुछ लोगों के एनकाउंटर भी हुए हैं. इस डर से जुनैद ने इन लोगों का साथ छोड़ दिया और भागकर पुणे आ गया. एटीएस के एक बयान में कहा गया कि उसने पांच फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए पांच सिम कार्ड का इस्तेमाल किया  जिसके माध्यम से वो देश विरोधी पोस्ट करता था. वो कट्टरपंथी युवाओं से लश्कर में शामिल होने के लिए संपर्क करता था. जिससे कि सांप्रदायिक दुश्मनी को बढ़ावा मिले और देश में आतंकी घटनाएं हों.

ऐसे पकड़ा गया जुनैद

बताया जा रहा है कि जरूरी सूचना मिलने पर  एटीएस की कलाचौकी (मुंबई) इकाई ने पाकिस्तान मुख्यालय वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के लिए नए सदस्यों की भर्ती और उन्हें प्रशिक्षण के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) भेजने से संबंधित एक मामले में 4 लोगों के खिलाफ जांच शुरू की थी. इन संदिग्धों में से एक की पहचान जुनैद मोहम्मद (Zunaid Mohammad) के रूप में हुई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top