Joe Biden on Texas Shooting: इस दौरान बाइडेन ने बाकी मुल्कों को लेकर कहा कि, क्यों अमेरिका के अलावा बाकी देशों में इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं?
Joe Biden on Texas Shooting: अमेरिका में एक बार फिर एक सिरफिरे ने मासूमों को अपना निशाने बनाते हुए 18 बच्चों की जान ले ली. हमलावर टेक्सास के एक स्कूल में गया और वहां कत्लेआम मचा दिया. इस हमले में 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो चुकी है. हमले के तुरंत बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन देश के सामने आए और अपने संबोधन में उन्होंने इस घटना को लेकर दुख जताया. साथ ही कहा कि वो कभी भी ऐसा संबोधन नहीं करना चाहते हैं. इस हमले को लेकर बाइडेन के संबोधन की 5 बड़ी बातें यहां पढ़िए.
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि, राष्ट्रपति बनने के बाद मैं ऐसा संबोधन दोबारा नहीं करना चाहता था. बाइडेन ने देश के स्कूलों पर हुए पिछले हमलों का भी जिक्र किया और दुख जताया.
- बाइडेन ने अपने संबोधन में हथियारों को लेकर बनाए गए कानून का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब 1994 में असॉल्ट वेपन्स पर बैन लगाया गया तो ऐसे सामूहिक हत्याकांड की घटनाएं कम हो गईं. लेकिन जब कानून 2004 में खत्म हुआ तो ऐसे हत्याकांड फिर बढ़ने लगे. एक 18 साल के युवक का गन स्टोर में जाकर असॉल्ट राइफल खरीद लेना बिल्कुल गलत है.
- इस दौरान बाइडेन ने बाकी मुल्कों को लेकर कहा कि, क्यों अमेरिका के अलावा बाकी देशों में इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं? इस तरह की घटनाएं अमेरिका में लगातार देखी गई हैं.
- देश के नाम संबोधन में बाइडेन ने कहा कि, आखिर कब तक हम लोग बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे, इसके लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. ये इस दर्द को एक्शन में बदलने का वक्त है.
- इस दौरान बाइडेन ने उन मासूम बच्चों को भी याद किया, जिनकी इस हत्याकांड में मौत हुई है. साथ ही बाइडेन ने इस पूरे हत्याकांड को एक नरसंहार बताया. उन्होंने कहा कि, जिन मासूमों के साथ ये सब हुआ है उनके साथियों ने अपने दोस्तों को मरते हुए देखा. माता-पिता अपने बच्चों को कभी नहीं देख पाएंगे, उनके लिए बच्चे को खोना अपनी आत्मा को चीरने जैसा है.
Source :