All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Taxi Auto Fare Hike: दिल्ली में महंगी होगी ऑटो और टैक्सी की सवारी! क्या सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम- जानें

Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग ऑटो और टैक्सी में सफर करते हैं और अगर इनके किराए बढ़े तो इन लोगों पर खर्च का अतिरिक्त बोझ आएगा. जानें क्यों टैक्सी ऑटो के किराए बढ़ सकते हैं.

Delhi Auto Taxi Fare Hike: बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम आदमी इसी पसोपेश में रहता है कि घर का खर्च कैसे चलाया जाए. वहीं लगातार बढ़ती ईंधन कीमतों के चलते देश में कई और वस्तुओं के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. अब एक ऐसी खबर आई है जो दिल्लीवासियों के लिए और परेशानी पैदा कर सकती है और ये टैक्सी-ऑटो के किराए से जुड़ी है.

ये भी पढ़ेंGreater Noida में अब लोग ऑनलाइन जमा कर सकेंगे पानी का बिल, ब्याज पर मिलेगी छूट

क्यों आई दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किरायों में बढ़ोतरी की खबर
दिल्ली में सरकार अगर किराया संशोधन समिति की सिफारिशों को स्वीकार करती है तो राजधानी में ऑटो और टैक्सियों में यात्रा करना और महंगा हो सकता है. समिति ने अपनी सिफारिशों में किराये में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

टैक्सी के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की सिफारिश
सूत्रों ने बताया कि ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के किराए में संशोधन करने वाली दिल्ली सरकार की इस समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर एक रुपये और टैक्सियों के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ेंDelhi News: शूटिंग के बहाने बुलाकर हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की हत्या, रोहतक से बरामद हुआ शव

ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच, दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ऑटो और टैक्सियों के किराए में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया था. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि समिति ने अपनी इस रिपोर्ट में किराया बढाने की सिफारिश की है. रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों पर कबिनेट में चर्चा होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top