हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीख घोषित कर दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार हरियाणा के स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक समर वेकेशन रहेगा. स्कूल 1 जुलाई 2022 से खोले जाएंगे.
Haryana School Summer Vacation 2022 : हरियाणा के निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर समर वेकेशन की जानकारी दी है. सरकार नोटिस के अनुसार हरियाणा में गर्मी की छुट्टियां 1 जून से शुरू हो जाएंगी और 30 जून तक रहेंगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आज 26 मई 2022 को इसे लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार स्कूल दोबारा 1 जुलाई को खोले जाएंगे.
बता दें कि हरियाणा से पहले और भी कई राज्यों ने गर्मी की छुट्टी घोषित कर दिया है. बिहार में समर वेकेशन 23 मई से शुरू हो गया है. कई राज्य ऐसे भी हैं, जिन्होंने अत्यधिक गर्मी होने के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान अप्रैल में ही कर दिया था.
हालांकि शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने का मौका नहीं मिलेगा. दरअसल, हरियाणा सरकार ने इस बार गर्मी की छुट्टी में भी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा की सुविधा जारी रखी है. शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे और किसी छात्र क्लास के बाद भी यदि कोई कंफ्यूजन है तो वह 24 घंटे में कभी भी शिक्षक से पूछ सकता है. शिक्षकों को उनके लिए उपलब्ध रहना होगा. इसके अलावा छात्रों को होमवर्क देना होगा और उसे चेक भी करना होगा.
गर्मी की छुट्टियों में भी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र ऑनलाइन क्लास कर सकें, इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से टैब दिये जाएंगे. छात्रों के साथ शिक्षकों को भी टैब दिये जाएंगे, ताकि वे छात्रों को पढ़ा सकें.